रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को तीजा के अवसर पर बड़ी सौगात दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री निवास में आयोजित तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार के मौके पर महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त की राशि के एक-एक हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से महिलाओं के खाते में अंतरित किए।(CM released installment)
महिलाओं के उत्थान के लिए योजना शुरु
दरअसल, प्रदेश में महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन और उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार और परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने के लिए इस योजना को लागू किया गया। जिसके अंतर्गत राज्य की विवाहित, विधवा परित्यक्ता और तलाकशुदा जिनकी उम्र 21 वर्ष से अधिक हो ऐसी महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।(CM released installment)
पीएम मोदी ने 10 मार्च को जारी की थी पहली किस्त
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 मार्च 2024 को महतारी वंदन योजना की शुरूआत की थी। पीएम मोदी ने ही बटन दबाकर प्रथम किश्त की राशि भी जारी की थी। योजना के तहत पहले चरण में करीब 70 लाख से अधिक महिलाओं को लाभार्थी के तौर पर चुना गया है, जिनके बैंक खाते में योजना की 7 किश्ते ट्रांसफर कर दी गई हैं।(CM released installment)
‘इमरजेंसी’ पर सुुनवाई के दौरान HC की बड़ी टिप्पणी, कोरोना काल में सिख समुदाय के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता
डिप्टी सीएम समेत कई नेता रहे मौजूद
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप,खेल मंत्री टंक राम वर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।