भोपाल। बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में सदस्यता अभियान के दूसरे फेज के पहले महामंथन किया गया। बैठक में पहले फेस की सदस्यता का रिव्यू कर दूसरे फेस के लिए रणनीति को लेकर भी मंथन हुआ। इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रभारी महेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत सदस्यता अभियान के पदाधिकारी मौजूद रहे।(CM Review Meeting)
सोयाबीन उपार्जन की सीएम ने की समीक्षा
बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में सोयाबीन उपार्जन और खाद बीज की उपलब्धता और वितरण की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा समत्व भवन से समीक्षा की। सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने बैठक में प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि DAP की जगह पर NPK के उपयोग को बढ़ावा दें।(CM Review Meeting)
बिजली बिल जमा न करना इनको पड़ेगा भारी, कंपनी ने वसूली के लिए की नई प्लानिंग
“फसलों की क्षति का आंकलन गंभीरता से करें कलेक्टर”
मुख्यमंत्री ने कहा कि कलेक्टर फसलों की क्षति का आंकलन गंभीरता से करें और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर राजस्व अमला फसलों की क्षति का आंकलन करेगा। वहीं बीज प्रबंधन के साथ-साथ खाद प्रबंधन की निगरानी करें। गड़बड़ी करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।