इंदौर। पिछले दिनों नगर निगम में फर्जी बिल घोटाले, भ्रष्टाचार और कर वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प हुई है। जिसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है। जिससे कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को चोट भी आई है। जीतू पटवारी ने फर्जी बिल घोटाले के लिए जांच की मांग की है।(Congress Protest)
वाटर कैनन का इस्तेमाल
बता दें कि, मंगलवार को इंदौर में कांग्रेस ने नगर निगम में हुए कथित फर्जी बिल घोटाले के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निगम मुख्यालय में घुसने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच इस दौरान झड़प भी देखने को मिली।(Congress Protest)
लुंगी-बनियान में झूमते हुए स्कूल पहुंचे मास्साब, बोले- हाजिरी लगाने आया हूं !
पटवारी ने की जांच की मांग
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और प्रदेश सहप्रभारी कुलदीप इंदौरा ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया। पटवारी ने धरना स्थल से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नगर निगम में हो रहे घोटालों का मुद्दा उठाया। साथ ही उन्होंने मामले की जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि चलो कमिश्नर ऑफिस.. जिसके बाद कार्यकर्ता उग्र हो गए और सड़कों पर उतर आए। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेड लगा दिए।(Congress Protest)