Indore Firing: जीतू पटवारी के करीबी का कारनामा, मामूली कहासुनी पर जमकर की फायरिंग

इंदौर। शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के सिल्वर स्प्रिंग फेस-2 में देर रात फायरिंग की घटना सामने आई है। जहां मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के करीबी प्रमोद रघुवंशी ने नशे की हालत में फायरिंग की है। जिसने वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड पर कई राउंड गोलियां चलाई हैं। गार्ड ने जैसे-तैसे वहां से भागकर जान बचाई और थाने पहुंचकर पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। घटना शुक्रवार-शनिवार देर रात की बताई जा रही है। घटना के बाद से सोसाइटी के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।(Indore Firing)

पुलिस ने आरोपी प्रमोद रघुवंशी को किया गिरफ्तार

हालांकि, तेजाजी नगर पुलिस ने देर रात आरोपी प्रमोद रघुवंशी को हिरासत में ले लिया है, साथ ही उसकी बंदूक और खाली खोखे भी जब्त कर लिए हैं।डीसीपी विनोद कुमार मीना ने बताया कि प्रमोद रघुवंशी द्वारा देर रात शराब के नशे में हवाई फायर किए गए थे। कॉलोनी के सिक्योरिटी गार्ड द्वारा की गई शिकायत के आधार पर प्रमोद रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी लाइसेंसी बंदूक और खाली कारतूस भी बरामद किए गए हैं।(Indore Firing)

कमल सिंह परिहार की शिकायत पर हुई कार्रवाई

घटना में सुरक्षा गार्ड को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचा लेकिन वह दहशत में है।तेजाजी नगर पुलिस ने फरियादी कमल सिंह परिहार की शिकायत पर प्रमोद रघुवंशी के खिलाफ हवाई फायर को लेकर केस दर्ज किया है। वहीं, फायरिंग की घटना के बाद से कॉलोनी में दशहत का माहौल है। राइफल लाइसेंसी है, जिसे घटना के बाद जब्त कर लिया गया है।(Indore Firing)

बीजेपी ने पटवारी पर साधा निशाना

वहीं अब पीसीसी चीफ के प्रतिनिधि रहे परिहार के इस कारनामे के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता नारायण सिंह सलूजा ने प्रमोद रघुवंशी और जीतू पटवारी के साथ उसके फोटो समेत एक ट्वीट भी किया है और इसे कांग्रेस का आतंक बताया है।

शहर चुने