भोपाल। 78वें स्वातंत्रता दिवस के मौके पर बीजेपी एमपी (Madhya Pradesh BJP) के डेढ़ करोड़ घरों में तिरंगा फहराएगी। अपने इस मेगा अभियान के लिए पार्टी 11 अगस्त से तिरंगा यात्रा शुरू करेगी। इसके लिए जिला स्तर पर समितियों का गठन किया जाएगा।
स्वातंत्रता दिवस के मौके पर MP में दिखेगा सियासी रंग, विभाजन विभीषिका दिवस मनाएगी BJP, बैक टू बैक आंदोलन करेगी कांग्रेस
बीजेपी कार्यकर्ता लगाएंगे तिरंगा
यह बात आज (मंगलवार) भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (Madhya Pradesh BJP) ने कही। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में करीब डेढ़ करोड़ घर हैं। बीजेपी कार्यकर्ता प्रत्येक घर में तिरंगा लगाने का काम करेंगे। हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए जिला मंडल समितियों का निर्माण किया जाएगा।
11 से 13 अगस्त तक निकलेगी यात्रा
राज्य स्तर पर इस अभियान की संयोजक राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार हैं। वहीं केशव भदौरिया, मनीषा सिंह, आशुतोष तिवारी और वैभव पवार इसके सदस्य हैं। खजुराहो सांसद ने आगे कहा कि हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए 7 अगस्त को वार्ड से लेकर पंच स्तर तक के जनप्रतिनिधियों से चर्चा की जाएगी।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 11 से लेकर 13 अगस्त तक हर घर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने सभी से तिरंगे के साथ सेल्फी सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए कहा।
बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक यात्रा को लेकर 7-8 अगस्त को सभी जिलों में बैठकें होगीं। इसके बाद 9-10 अगस्त को मंडलों की बैठकों का आयोजन होगा। इसके बाद मंडल संयोजकों को नियुक्त किया जाएगा। 64523 बूथों तक पहुंचाया जाएगा तिरंगा।
इस बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉक्टर महेंद्र सिंह समेत सभी जिलाध्यक्ष, प्रभारी और जिला संयोजक मौजूद रहे। बैठक की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर की गई।