MP: कैसे पूरे किए जाएं संकल्प पत्र के महत्वपूर्ण बिंदू, 17 जून को बड़ी बैठक

भोपाल। मोदी सरकार बनने के बाद मध्य प्रदेश सरकार मोदी के संकल्प पत्र को प्रदेश में पूरा करने की तैयारी में जुट गई है। संकल्प पत्र के महत्वपूर्ण बिंदु कैसे पूरे किए जाएं, इसके लिए सत्ता और संगठन की महत्वपूर्ण बैठक 17 जून को रखी गई है। वही इस बैठक में मोदी के संकल्प पत्र को पूरा करने को लेकर रोड मैप तैयार किया जाएगा। आइए देखते हैं ये रिपोर्ट…sankalp patra bjp

मोदी सरकार में मध्य प्रदेश के 6 मंत्रियों को मोदी कैबिनेट में जगह दी गई है। हालांकि 2024 की लोकसभा के चुनावी रण में प्रदेश की 29 की 29 लोकसभा सीट में कमल का फूल खीला है, जिसके चलते अब बीजेपी हाई कमान का फोकस प्रदेश पर ज्यादा फोकस बना हुआ है, हालांकि प्रदेश के दिग्गज नेताओं को केंद्र में बड़ी जवाबदारी दी गई, जिसके साथ ही अब मोहन सरकार मोदी सरकार की संकल्प पत्र को पूरा करने की तैयारी पर जुट गई है, वही प्रदेश भाजपा कार्यालय में 17 जून को सत्ता और संगठन की बड़ी बैठक रखी गई है। इस बैठक में मोदी सरकार के संकल्प पत्र को धरातल पर लाने की रणनीति बनाई जाएगी। हालांकि मोहन सरकार संदेश देना चाहती है कि मोदी के संकल्प पत्र को चुनाव के बाद ही कैसे प्रदेश सरकार पूरा कर रही है बैठक में केंद्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री और संगठन के बड़े पदाधिकारी बैठक पर मौजूद रहेंगे।sankalp patra bjp

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की नरेंद्र मोदी सरकार में मध्य प्रदेश से बनाए गए 6 मंत्री रविवार को एक साथ भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एकत्रित होंगे, जहां संगठन की ओर से सभी केंद्रीय मंत्रियों का स्वागत किया जाएगा,पार्टी के इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री दुर्गादास उईके, राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास सावित्री ठाकुर और एल मुरुगन (मप्र से राज्यसभा सदस्य) का प्रदेश भाजपा की ओर से सार्वजनिक अभिनंदन किया जाएगा। उसके दूसरे दिन दिन भर प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठकों का दौर देखने को मिलेगा हालांकि मोदी सरकार के संकल्प पत्र को लेकर कांग्रेस का कहना है कि एनडीए के घटक दल अपनी अपनी मांगों को लेकर काम करते दिखाई दे रहे हैं। बीजेपी के अंतर विरोध देखने को मिल रहा।sankalp patra bjp

केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद मोहन सरकार पूरी तरह एक्टिव हो गई है और मोदी के संकल्प पत्र को धरातल पर ले जाने की रणनीति पर काम आने वाले समय में किया जाना है, और देखना होगा कि क्या मोदी की गरीब कल्याण की योजना आम जनता तक पहुंच पाती है प्रदेश में या नहीं।sankalp patra bjp

—विवेक राणा

शहर चुने