Raid in Bhopal: निजी फैक्ट्री में NCB और ATS की बड़ी कार्रवाई, लगभग 1800 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद

भोपाल। प्रदेश की राजधानी से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) गुजरात के साथ मिलकर लगभग 1800 करोड़ रुपए की ड्र्ग्स बरामद की है। दिल्ली में 5600 करोड़ की ड्रग्स बरामद होने के बाद मामले में सियासत हो रही है। मामले में कांग्रेस नेता की संलिप्तता के बाद बीजेपी विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमलावर है। यह मामला शांत ही नहीं हुआ है और अब मध्य प्रदेश के एक फैक्ट्री में ड्रग्स बनाने का नया मामला सामने आ गया है।(Raid in Bhopal)

छापेमारी कर बरामद की ड्रग्स

दरअसल, भोपाल के पास एक फैक्ट्री में यह ड्रग्स बनाई जा रही थी। राजधानी के पास एक फैक्ट्री पर छापेमारी कर यह ड्रग्स बरामद की है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह एमडी  लगभघ 1800 करोड़ रुपए की है। भोपाल के नजदीक बंगरसिया के औद्योगिक क्षेत्र में ये ड्रग्स बनाई जा रही थी। इस मामले में गुजरात के मंत्री हर्ष संघवी ने भी पोस्ट किया है।(Raid in Bhopal)

गुजरात के गृह मंत्री ने शेयर की जानकारी

गुजरात सरकार के मंत्री हर्ष सांघवी ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में बड़ी जीत के लिए गुजरात एटीएस और एनसीबी (ऑपरेशन), दिल्ली को बधाई! हाल ही में, उन्होंने भोपाल में एक फैक्ट्री पर छापा मारा और एमडी और एमडी बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री जब्त की, जिसकी कुल कीमत ₹1814 करोड़ है।(Raid in Bhopal)

मां बम्लेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता, एक महिला की अचानक हुई मौत

संघवी ने आगे लिखा कि, ‘यह उपलब्धि ड्रग तस्करी और दुरुपयोग से निपटने में हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अथक प्रयासों को दर्शाती है। हमारे समाज के स्वास्थ्य और सुरक्षा की रक्षा में उनके सहयोगात्मक प्रयास महत्वपूर्ण हैं। हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों का समर्पण वास्तव में सराहनीय है। आइए भारत को सबसे सुरक्षित और स्वस्थ राष्ट्र बनाने के उनके मिशन में उनका समर्थन करना जारी रखें।’

गुजरात के गृह मंत्री ने आगे लिखा- इस ऑपरेशन की आगे की इन्वेस्टीगेशन में भी मध्य प्रदेश पुलिस गुजरात एटीएस की निरंतर मदद कर रही है। इस तरह के विभिन्न राज्यों तथा केंद्रीय एजेंसीज़ के समन्वित प्रयासों से ही नार्कोटिक्स के विरुद्ध की लड़ाई को जीता जा सकता है।” इतना ही नहीं साथ ही उन्होंने सीएम मोहन यादव और उनकी टीम का आभार भी जताया।

 

शहर चुने