भोपाल। निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। देश के 9 राज्यों की कुल 12 सीटों पर ये चुनाव होना है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में भी केंद्रीय मंत्री सिंधिया के लोकसभा में जाने के बाद से राज्यसभा की एक सीट खाली हो गई है। अब इसी सीट पर चुनाव होना है।(Rajya Sabha election)
14 अगस्त से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया
निर्वाचन आयोग के मुताबिक 14 अगस्त से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ये प्रक्रिया 21 तारीख तक चलेगी। इसके बाद 3 सितंबर को संभव है कि वोट डाले जाएं। बता दें कि राज्यसभा सीट के लिए वोट विधायकों द्वारा डाले जाते हैं। मध्य प्रदेश में सिर्फ एक सीट के लिए राज्यसभा चुनाव होना है। यह सीट भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई थी।(Rajya Sabha election)
कई नामों पर विचार कर रहा बीजेपी आलाकमान
हालांकि, अब लोगों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि सिंधिया के लोकसभा में जाने के बाद बीजेपी आलाकमान राज्यसभा के लिए किस नेता के नाम पर मुहर लगाती है। इसको लेकर कई नामों को लेकर बीजेपी आलाकमान विचार कर रहा है। नामों को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन कई प्रमुख नेताओं से बीजेपी आलाकमान बात करके रिपोर्ट ले रहा है और जल्द ही बीजेपी के उम्मीदवार के नाम का भी ऐलान किया जाएगा।(Rajya Sabha election)
लोकसभा में पहुंचे सिंधिया, खाली हुई थी राज्यसभा की सीट
दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी ने गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से टिकट देकर चुनाव लड़ाया था। जिसमें लगभग चार लाख से ज्यादा वोटों से जीतकर सिंधिया ने चुनाव में जीत दर्ज की थी।(Rajya Sabha election)
2019 में कांग्रेस से चुनाव लड़ने पर मिली थी मात
गुना-शिवपुरी सीट पर ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और हार गए थे। लगभग सवा लाख वोटों से सिंधिया को उनके ही कार्यकर्ता रहे केपी यादव ने चुनाव हरा दिया था, जिसके बाद ही सिंधिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आ गए थे और इस बार बीजेपी ने उनको अपने टिकट पर चुनाव लड़ाया और सिंधिया पुरानी हार को भुलाकर बड़ी जीत दर्ज करने में सफल रहे थे।(Rajya Sabha election)
पहले ग्रामीणों ने सांप को मारे थे पत्थर, दो दिन बाद पुजारी को डसा, हुई मौत
सिंधिया के लोकसभा में जाने के बाद ही मध्य प्रदेश की एक राज्यसभा सीट खाली हो गई थी और अब उसे भरने के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान निर्वाचन आयोग ने कर दिया है।