Sai Cabinet in Ayodhya: कैबिनेट के साथ अयोध्या रवाना हुए सीएम साय, रामलला के दर्शन कर भेंट करेंगे शबरी के बेर

रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपनी कैबिनेट के साथ अयोध्या (Sai Cabinet in Ayodhya) रवाना हुए। जहां वो कैबिनेट के साथ रामलाल के दर्शन करेंगे। अयोध्या में रामलला को  मुख्यमंत्री साय माता शबरी की पवित्र धरती शिवरीनारायण से बेर फल की टोकरी भी उपहार स्वरूप भेंट करेंगे। साथ ही विष्णुभोग चावल, कोसा वस्त्र, कारी लड्डू, अनरसा और सीताफल समेत अन्य सामग्री भी रामलला को भेंट करेंगे।

जनजातीय लोगों से प्रभु श्रीराम का था गहरा स्नेह

बता दें कि, प्रभु श्रीराम ने शिवरीनारायण में ही माता शबरी के झूठे बेर खाये थे। प्रभु श्रीराम का छत्तीसगढ़ के जनजातीय लोगों से गहरा स्नेह था। माता शबरी के जूठे बेर की कहानी रामायण की सबसे मर्मस्पर्शी कहानियों में से एक है।(Sai Cabinet in Ayodhya)

BNSS: जुलूस में बीम लाइट, एयरपोर्ट के आसपास ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी, एडीएम ने जारी किया आदेश

प्रदेश के हजारों श्रद्धालु भी कर चुके हैं दर्शन

मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए रामलला दर्शन योजना भी चलाई जा रही है। योजना के जरिए आस्था स्पेशल ट्रेन से हजारों श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर चुके है। जब इस योजना का शुभारंभ किया गया तो मुख्यमंत्री ने कहा था कि वो जल्द ही कैबिनेट मंत्रियों के साथ रामलला के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे।(Sai Cabinet in Ayodhya)

शहर चुने