भोपाल। भोपाल के 10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को 25 से 30 अप्रैल तक लोकसभा चुनाव की दूसरी ट्रेनिंग दी जाएगी। 7 सेंटरों पर सभी EVM, मॉकपोल, वोटिंग, मतदान सामग्री लेने से लेकर जमा कराने तक की बारीकियां सीखेंगे। ट्रेनिंग में उन्होंने क्या सीखा? इसका वे एग्जाम देंगे। परीक्षा में फेल होने वाले कर्मचारी को अगले दिन फिर से ट्रेनिंग दी जाएगी। पी-2 और पी-3 लेवल के कर्मचारियों की यह फाइनल ट्रेनिंग होगी।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को हो चुकी है, और अब 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है। और वहीं तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। इसी के चलते लोकसभा चुनाव की दूसरी ट्रेनिंग आज से शुरू होगी, 10 हजार कर्मचारी चुनाव की बारीकियां सीखेंगे। कर्मचारियों को मतदान सामग्री लेने से लेकर जमा कराने तक की बारीकियां सिखाई जाएँगी। और अगर वे फ़ैल हो जाते हैं, तो उनको अगले दिन फिर ट्रेनिंग दी जाएगी।
बता दें हर रोज करीब 1700 कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी, करीब 72 मास्टर ट्रेनर्स और EVM ट्रेनर्स ट्रेनिंग देंगे और सभी कर्मचारियों को मतदान की ABCD सिखाएंगे। यह ट्रेनिंग 25 से 30 अप्रैल तक दी जाएगी।