इंदौर के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, देश के टॉप एयरपोर्ट्स की सूची में चौथे नंबर पहुंचा

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। यहां का देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) सर्वे में चौथे नंबर पर पहुंच गया है। वहीं, पूरे विश्व में 66 वें स्थान पर काबिज है। पिछली तिमाही पर आई सर्वे रिपोर्ट में इंदौर एयरपोर्ट 12वें और दुनिया में 90वें नंबर पर था। इस दफा इंदौर ने अपने रैंकिंग में बड़ा सुधार किया है। (Indore International Airport)

इंदौर एयरपोर्ट की अधिकारियों के मुताबिक यह सर्वे देश के 15 एयरपोर्ट पर किया गया था। अधिकारियों ने ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने साल की तीसरी तिमाही (जुलाई, अगस्त और सितंबर) के परिणाम जारी किए हैं। सर्वे में इंदौर को 4.91 अंक मिले है। जबकि इससे पहले साल की दूसरी तिमाही (अप्रैल, मई और जून) में इंदौर को पांच में से 4.66 अंक मिले थे। इस तरह इंदौर की रैंकिंग में 0.25 अंकों का सुधार हुआ है। (Indore International Airport)

खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तर्ज पर होंगे एमपी स्टेट गेम्स, गांव-गांव जाकर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खोजेगी मोहन सरकार

चेन्नई है नंबर वन

इंदौर एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने रिपोर्ट के हवाले से बताया कि देश में सर्वे में चेन्नई एयरपोर्ट 4.93 नंबर पाकर नंबर 1 पोजिशन पर है। दूसरे नंबर पर गोवा एयरपोर्ट (4.92 अंक) और तीसरे नंबर पर कोलकाता एयरपोर्ट (4.92 अंक) है। इसके बाद चौथे स्थान पर इंदौर है।

इस तरह तय होती है रैंकिंग

देश के ऐसे एयरपोर्ट्स जहां सलाना यात्री की संख्या 18 लाख से ज्यादा है, वहां एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) से एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी सर्वे करवाया जाता है। यह सर्वे इंदौर सहित देश के 15 इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर होता है। एसीआई की टीम इन एयरपोर्ट पर यात्रियों से वहां मिलने वाली सुविधाओं को 31 प्वाइंट्स में बांटकर 1 से लेकर 5 अंक देने का कहती है। इनमें 1 अंक सबसे बुरी और 5 अंक सबसे अच्छी स्थिति के लिए दिया जाता है।

शहर चुने