रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर रेलवे के द्वारा दो चरण में आवश्यक मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। पहले चरण में 8 मई से 10 मई तक काम होगा। पहले चरण में 8 मई से 10 मई तक काम होगा इसके बाद दूसरे चरण में 19 से 30 मई तक काम होगा। इसके चलते रेलवे ने 22 ट्रेनों को रद्द किया है। इन ट्रेनों में एक्सप्रेस ट्रेन और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। ट्रेनों के रद्द होने से सभी यात्रियों को अपनी यात्रा कैंसिल करना पड़ सकती है।
कौनसी ट्रेन किस तारीख को हैं रद्द :
6- 8 मई:
टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस और इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस
डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल और गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल
रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल और इतवारी–रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल
इतवारी-बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल, बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल
इतवारी- तिरोड़ी पैसेंजर स्पेशल और तिरोडी- इतवारी पैसेंजर स्पेशल
तिरोडी-तुमसर रोड पैसेंजर स्पेशल और तुमसर रोड-तिरोडी पैसेंजर स्पेशल
8- 10 मई :
नागपुर- शहडोल एक्सप्रेस
गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल
इतवारी-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल
छत्तीसगढ़ में आए दिन रेलवे के द्वारा कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। मेंटेनेंस के चलते रद्द की जा रही ट्रेनों में बड़ी संख्या में यात्रियों के एक से दो महीने पहले से ही टिकट बुक थे। कई यात्रियों ने गर्मी की छुट्टी में घूमने जाने के लिए रिजर्वेशन करा रखा था, ऐसे में रेलवे द्वारा ट्रेनों के रद्द किए जाने से यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। सभी यात्री काफी परेशान हैं।इधर जो ट्रेनें चल रही हैं, उन ट्रेनों में पहले से ही लंबी वेटिंग चल रही है।