बुरहानपुर में टला बड़ा हादसा, ट्रैक पर डेटोनेटर बिछाकर सेना के जवानों से भरी ट्रेन को बेपटरी करने की थी साजिश, जांच शुरू

भोपाल। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में सेना के जावानों को ले जा रही ट्रेन को विस्फोट के जरिए बेपटरी करने की कोशिश की गई। इसके लिए रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर बिछाए गए थे। हालांकि ट्रेन के वहां पहुंचने से पहले ही डेटोनेटर फूट गए और बड़ा हादसा होने से बच गया। विस्फोट होते ही रेलवे अधिकारी अलर्ट हो गए और ट्रेन को सागफाटा स्टेशन पर रुकवा दिया गया। (Burhanpur detonator blast conspiracy)

शिक्षा के मंदिर में घिनौनी करतूत : फेल करने की धमकी देकर शिक्षक ने किया छात्र का यौन शोषण, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

18 सितंबर की है घटना

ट्रेन को बेपटरी करने की यह नाकाम साजिश 18 सितंबर को रची गई थी। आरपीएफ, एटीएस के साथ केंद्रीय सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं। जानकारी के मुताबिक मध्य रेलवे के भुसावल मंडल के अंतर्गत आने वाले नेपानगर के सागफाट रेलवे स्टेशन के पास ही ट्र्रेक पर अज्ञात लोगों ने डेटोनेटर्स लगा दिए थे। ट्रेन के यहां से गुजरने से पहले ही डेटोनेटर्स फूट गए, जिससे ट्रेन चालक साचेत हो गया और उसने ट्रेन को सागफाटा स्टेशन पर रोक दिया । इसके कुछ समय बाद ट्रेन भुसावल की ओर रवाना हुई। ड्राइवर ने सागफाटा स्टेशन मास्टर को मेमो देने के साथ भुसावल स्टेशन पर इसकी सूचना दी। (Burhanpur detonator blast conspiracy)

जानकारी के मुताबिक 10 डेटोनेटर करीब 1 से 1.5 फीट की दूरी पर रखे हुए थे। ट्रेन जम्मू कश्मीर से आ रही थी जो कि खंडवा से होते हुए तिरुवनंतपुरम जा रही थी। इसमें आर्मी अफसर, कर्मचारी और हथियार थे।

बता दें कि डेटोनेटर ट्रेन रोकने वाले पटाखे होते हैं जो कि ट्रैक मैन, चाबी मैन और रेलवे गेट में पदस्थ कर्मचारियों के पास होते हैं। कर्मचारी इनका उपयोग उस समय करते हैं जब उन्हें रेल पटरी के टूटने या फिर किसी अन्य वजह से ट्रेन हादसा खतरा उन्हें महसूस होता है। तब वह अपने पास रखे 10 डेटोनेटर में से दो को फोड़ पटरियों पर रखकर फोड़ देते हैं जिससे लोको पायलट को संकेत मिल जाता है और वह ट्रेन को रोक देता है।

शहर चुने