मिलावटी दूध बेचने वालों पर खाद्य विभाग की छापेमारी

पन्ना, विजय तिवारी | पन्ना जिले में मिलावटी दूध का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है, यही कारण है कि आए दिन लोग इस मिलावटी दूध को पीकर बीमार हो रहे हैं जिला चिकित्सालय पन्ना में भी इन दिनों मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है और फूड प्वाइजनिंग और अन्य संक्रमित बीमारियों के मैरिज लगातार जिला चिकित्सालय पन्ना में उपचार के लिए आ रहे हैं, इसी के चलते आज खाद्य विभाग ओर पुलिस की टीम ने मिलावटी दूध बेचने वालों पर छापामार कार्यवाही की हालांकि कई मिलावटी दूध विक्रेता अपना दूध छोड़कर भाग खड़े हुए तो वहीं कई दूध विक्रेताओं को पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने पकड़ा और उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश राय ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि प्रतिदिन अजयगढ़ से पन्ना की ओर एक बस में मिलावटी दूध लाकर बेचा जा रहा है। जिस पर आज जिला पंचायत कार्यालय के पास पुलिस एवं खाद्य विभाग की टीम ने उक्त बस को रोका और उसमें लोड सभी दूध के डिब्बों को चेक किया हालांकि इस दौरान कुछ दूध विक्रेता अपने दूध के डिब्बे छोड़कर फरार हो गए। वहीं जिन दूध विक्रेताओं के लाइसेंस नहीं थे उन पर भी कार्यवाही की गई।

शहर चुने