मौसम विभाग ने जारी की हीट वेव की चेतावनी, अगले 5 दिनों तक रहेगा असर

भोपाल। गर्मी इन दिनों अपने पूरे शवाब पर है। राज्य के अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 38°C 46°C के बीच दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में तीव्र लू एवं छतरपुर, दतिया, गुना, ग्वालियर जिले में लू का प्रभाव रहा। शेष सभी जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ।

प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45.6 °C रतलाम में दर्ज किया गया है। भोपाल, दतिया ग्वालियर नर्मदापुरम इंदौर खंडवा खरगोन शिवपुरी, दमोह छतरपुर सतना, टीकमगढ़ में तापमान नॉर्मल से अधिक रहा। वहीं बैतूल पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, खजुराहो मंडला, नरसिंहपुर रीवा सागर, सीधी, उमरिया जिले में -1.5 °C से +1.5°C दर्ज किया गया। राज्य के अधिकांश स्थानों में अधिकतम तापमान 37-46 °C के बीच दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में हीट वेव चलने की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में कहीं कम तो कहीं ज्यादा इसका असर देखने मिल सकता है।

शहर चुने