जब तक रहेगा समोसे में आलू, तब तक रहेगा बिहार में लालू, पूर्वोत्तर भारत में यह लोकोक्ति लम्बे समय तक रही, एक फ़िल्मी गाना इसी तर्ज पर बना था लेकिन मध्य प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री ने इसका न्यू अपडेट वर्जन दिया है, जब तक रहेंगी सड़कें तब तक रहेंगें गड्ढे…
सड़कों में गढ्ढे हैं, या गढ्ढे में सड़कें…हमारे देश में ये कोई नई कहावत नहीं लेकिन… इन दिनों एक नई कहावत सुर्खियां बटोर रही है कि… जबतक रहेंगी सड़कें…तबतक रहेंगे गढ्ढे…ये कहावत किसी और ने नहीं बल्कि PWD मंत्री राकेश सिंह ने दी है…हालांकि उनके विभाग पर ध्यान दिया जाए…तो ये बयान थोड़ा सर्प्राईज कर सकता है…मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, तो बीजेपी ने दिग्विजय सिंह का कार्यकाल याद दिलाया.