भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के कई स्थानों पर इनकम टैक्स (Income Tax Raid) ने छापेमार कार्रवाई की है। यह कार्रवाई त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राजेश शर्मा और उनके आधा दर्जन सहयोगियों के ठिकानों पर की गई है। माइनिंग और कंस्ट्रक्शन बिजनेस से जुड़े राजेश शर्मा पूर्व मुख्य सचिव के करीबी बताए जाते हैं। इसके अलावा पूर्व मंत्री से भी उनके अच्छे संबंध बताए जा रहे हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने भोपाल के आधा दर्जन से भी ज्यादा इलाकों में छापेमारी की है। जांच कर रहे आईटी अफसरों के साथ सीआरपीएफ की एक टीम भी है। जिसमें 25 से 30 जवान मौजूद हैं। (Bhopal Income Tax Department Raid)
राजेश शर्मा के अलावा उनके पार्टनर दीपक भावसार, विनोद अग्रवाल और अन्य ठिकानों पर भी ईडी की कार्यवाही जारी है। आईटी की टीम नीलबड़, रातीबड़, सूरज नगर, मेंडोरा के अलावा भोपाल के कस्तूरबा नगर स्थित राजेश शर्मा के आवास पर आयकर विभाग की टीमें सर्चिंग कर रही हैं। (Bhopal Income Tax Department Raid)
भोपाल में डिजिटल अरेस्ट का नया तरीका, जालसाजों ने बनाया फेक ऑनलाइन कोर्ट, सजा भी सुनाई, जानें पूरा मामला
त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक होने के साथ ही राजेश शर्मा भोपाल में क्रेशर संचालकों के संगठन के प्रमुख भी हैं। उनके द्वारा राजधानी और आसपास के इलाकों में खदानों के ठेके और क्रेशर संचालन का काम भी किया जाता है। जानकारी के मुताबिक स्टोन क्रेशर कारोबार से शर्मा और उनके पार्टनर्स ने मोटी कमाई की है।
रियल स्टेट कारोबारी के यहां भी कार्रवाई
राजेश शर्मा के अलावा आयकर विभाग ने भोपाल के एक रियल स्टेट कारोबारी के यहां भी छापा मारा है। दोनों ही जगह विभाग की कार्रवाई जारी है। इसके अलावा दीपक भावसार, विनोद अग्रवाल, रूपम शिवानी के यहां भी आईटी के छापे की खबर है। ये सभी जमीन की खरीद ब्रिकी का काम करते हैं।