बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में साहसी पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में साय सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। शनिवार को प्रशासन की टीम ने आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के अवैध और कब्जे वाले ठिकानों पर बुल्डोजर कार्रवाई की। सीएम साय के निर्देश पर की गई इस बुल्डोजर कार्रवाई के जरिए यह स्पष्ट कहा गया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। (Journalist Mukesh Chandrakar murder case )
बता दें कि इससे पहले पुलिस ने मामले की तीन आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। वहीं मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर की तलाश की जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि वह भी जल्द ही गिरफ्तार होगा। बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने दिल्ली में तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को संदेह है कि हत्या जिले में सड़क निर्माण कार्य में ‘‘अनियमितताओं’’ की एक हालिया खबर से जुड़ी है। इस खबर को मुकेश ने कवर किया था और सुरेश चंद्राकर उसी निर्माण कार्य में शामिल बताया जाता है। (Journalist Mukesh Chandrakar murder case )
पकड़ा गया पत्रकार मुकेश चंद्राकर का हत्यारा, छत्तीसगढ़ पुलिस ने दिल्ली से दबोचा
सीएम साय ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या में जो कोई भी शामिल होगा उसे सजा मिलगी। उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दोषियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव कदम उठाए हैं। उन्हें सजा दिलाने के लिए पूरी ताकत से कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि एक जनवरी 2025 से लापता बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव 3 जनवरी की शाम सेप्टिक टैंक में मिली थी। मुकेश चंद्राकर के मोबाइल की आखिरी लोकेशन एक बाड़े में बने सेप्टिक टैंक में मिली थी, जिसे पुलिस ने तुड़वाया जिसमें मुकेश की लाश मिली थी। मुकेश के हत्यारों ने उनके शव को सेप्टिक टैंक में डाल दिया था और उसे ढक दिया था। घटना के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। वहीं अपने साथी की हत्या होने पर साथी पत्रकारों में आक्रोश नजर आ रहा है।
पुलिस द्वारा किए गए पंचनामे में पत्रकार मुकेश चंद्राकर के शव पर कई जगहों पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। उनके सिर और माथे पर कुल्हाड़ी से गहरे घाव किए गए हैं। वहीं माथे पर कुल्हाड़ी के वार के निशान हैं। जांच में सामने आया है कि उनकी हत्या गला घोंटकर की गई है।