Sagar News : कपलिंग के टूटने से दो हिस्सों में टूटी मालगाड़ी, 100 मीटर दूर छूटे कई डिब्बे

सागर। कटनी-बीना रेलखंड की तीसरी लाइन पर चलती हुई मालगाड़ी की कपलिंग टूटने से वह दो भागों में बंट गई। 40 वैगन वाली मालगाड़ी सिंगरौली से कोयला लेकर यूपी के झांसी जा रही थी। इस हादसे के बाद तीसरी लाइन पर रेलवे ट्रैफिक बंद हो गया है। हालांकि इसका रूट पर चलने वाली ट्रेनों पर कोई असर नहीं पड़ा। कहा जा रहा है कि कोयला ज्यादा मात्रा में लोड होने की वजह से कपलिंग का पूरा हिस्सा ही डिब्बा से उखड़ गया। (Sagar News)

Rewa Rape Case: दुष्कर्म का 8 वां आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे, छत्तीसगढ़ पुलिस की मदद से हुई गिरफ्तारी, लाया जा रहा MP

100 मीटर पीछे छूटे डिब्बे

घटना कटनी-बीना रेल लाइन के ठाकुर बाबा रेलवे फाटक और सुमरेरी रेलवे स्टेशन के बीच की है। चलती मालगाड़ी की कंपलिंग टूटने से ट्रेन के दो टुकड़े हो गए। उसका एक हिस्सा करीब 100 मीटर आगे निकल गया। कपलिंग टूटने के बाद मालगाड़ी में सबसे पीछे के केबिन में ड्यूटी पर तैनात मैनेजर ने वॉकी-टॉकी से लोको पायलट को इसकी सूचना दी, उसके बाद उसने ट्रेन को तत्काल रोक दिया। (Sagar News)

मालगाड़ी में हैं 112 वैगन

मिली जानकारी के अनुसार कोयले से भरी इस डबल मालगाड़ी में करीब 112 डिब्बे (वैगन) थे। कपलिंग टूटने से मालगाड़ी में एक इंजन में 56 और दूसरी में भी 56 डिब्बे जुड़े हुए थे। इस तरह से कुल 112 डिब्बे थे।

इस वजह से टूटी कपलिंग

वैगन से उखड़कर अलग हुई कपलिंग को देखकर लग रहा है कि मालगाड़ी में वजन ज्यादा होने और उसकी स्पीड कम-ज्यादा होने से लगे झटके की वजह से कपलिंग टूटी गई थी, जिससे मालगाड़ी दो भागों में विभाजित हो गई।

बता दें कि कोयले से भरी ये मालगाड़ी सिंगरौली से झांसी जा रही थी। कपलिंग टूटने से 40 डिब्बे अलग हो गए। सूचना मिलते ही सीएंडडब्ल्यू स्टाफ के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल, मालगाड़ी के आगे के हिस्से को खुरई स्टेशन पर खड़ा किया गया है।

 

शहर चुने