सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली में एक निर्माणाधीन सैप्टिक टैक से चार दोस्तों के शव बरामद हुए हैं। घटना जिले के बरगवां थाना इलाके के बड़ोखर गांव की है। दुर्गंध आने के बाद पड़ोसियों ने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को टैंक से बाहर निकाला। शुरुआती जांच में पुलिस को शवों पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। (Singrauli News)
पुलिस का कहना है कि इस सामूहिक हत्याकांड को अंजाम देने वाले मृतकों के करीबी हो सकते हैं। इसके साथ ही पुलिस यह भी संभावना जता रही है कि युवकों को नशीला पदार्थ पिलाकर हत्या की गई हो। इस दिलदहलाने वाले मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और घटना के समय मौजूद मोबाइल नंबरों को ट्रेस कर रही है। (Singrauli News)
माना जा रहा है कि वारदात में एक से ज्यादा आरोपी शामिल हो सकते हैं। सिंगरौली एसपी मनीष खत्री के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला मर्डर का प्रतीत हो रहा है। हम हर एंगल इसकी जांच कर रहे हैं।
पकड़े गए पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारे, छत्तीसगढ़ पुलिस ने दिल्ली से दबोचा
इस तरह हुआ खुलासा
शनिवार को सुरेश प्रजापति के मकान का दरवाजा खोलने पर अंदर से बदबू आई, जिसके बाद स्थानीय लोगों को शक हुआ। इसके बाद शाम करीब चार बजे, एक महिला मकान के अंदर गई। जहां मकान के पिछले हिस्से में बने सैप्टिक टैंक में झांकने पर उसके अंदर चार शव एक-दूसरे के ऊपर पड़े दिखे। इसके बाद स्थानीय निवासियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
जेसीबी से टैंक तोड़कर निकाले शव
बड़ोखर गांव के जिस मकान के निर्माणाधीन सैप्टिक टैंक में युवकों के शव मिले, वो सुरेश प्रजापति के पिता हरिप्रसाद प्रजापति का है। वह एनसीएल में कर्मचारी हैं। टैंक से सुरेश, करण साहू, पप्पू साहू और एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शवों को बाहर निकाले के लिए सच सैप्टिक टैंक को जेसीबी से तोड़ा गया।