भोपाल। कुछ दिनों पहले भीषण गर्मी में तप रहे मध्यप्रदेश का मौसम पूरी तरह बदल गया है। प्रदेश में बारिश (Weather Alert) का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है। मौसम विभाग ने आज भोपाल और जबलपुर समेत राज्य के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं शनिवार को भोपाल और इंदौर समेत राज्य के 25 से ज्यादा जिलों में जोरदार बारिश हुई।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मौसम (Weather Alert) में आए इस बदलाव की वजह प्रदेश में तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन का एक्टिव होना है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है, ट्रफ लाइन गुजर रही है। इन सब के चलते प्रदेश में बारिश का मजबूत सिस्टम बना हुआ है। इसका प्रभाव उत्तर-पूर्वी भागों में ज्यादा है।
MP News : ‘टीम इंडिया ने अपनी श्रेष्ठता साबित की’, भारत की विश्व विजय पर बोले सीएम मोहन यादव
बारिश के चलते लुढ़का तापमान
बीते दो दिनों में राज्य में मानसून की स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी देखी गई। राजधानी भोपाल में तेज बारिश हुई। शनिवार को भोपाल, सिवनी और बालाघाट में 1 इंच से ज्यादा बारिश हुई। इनके अलावा मंडला, धार, नर्मदापुरम, रतलाम, अनूपपुर, उमरिया, बालाघाट, डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, कटनी और उज्जैन समेत राज्य के करीब 30 जिलों में बारिश हुई।
21 जून को एंट्री करने वाले मानसून ने अब पूरे प्रदेश को कवर कर लिया है। बारिश होने से भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर समेत कई जिलों का तापमान 30 से 32 डिग्री तक पहुंच गया है।
Hawkforce: सीएम मोहन यादव ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, हॉक फोर्स के 28 जवानों को दिया ‘आउट ऑफ टर्न प्रमोशन’
ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार यानी आज प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सिंगरौली, जबलपुर, उमरिया, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट में तेज बारिश का अलर्ट है। वहीं, इंदौर और उज्जैन समेत प्रदेश के 32 जिलों में आंधी-गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं।
अब तक हुई सामान्य से कम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, एक जून से लेकर 29 जून तक मध्यप्रदेश करीब 94 मिमी. हुई जो सामान्य बारिश की तुलना में 20 फीसदी कम है। प्रदेश की सामान्य बारिश 949mm यानी, 37.3 इंच है। मानसूनी सीजन यानी जून से लेकर सितंबर तक इतनी बारिश होती है। मौसम विभाग ने इस बार सामान्य से 5 से 10 प्रतिशत बारिश ज्यादा होगी।