रायपुर। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को छत्तीसगढ़ सरकार बड़ा मौका देने जा रही है। सरकार पुलिस, स्वास्थ्य, PHE और पंचायत विभाग में एक हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती करने जा रही है। बीते एक हफ्ते में सरकार की ओर से 1068 पदों पर भर्ती को मंजूरी दी गई है। (Chhattisgarh Job Vacancy)
युवाओं के सपनों को मिलेगी नई उड़ान
विभिन्न विभागों में भर्ती की मंजूरी देने को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि इन नियुक्तियों से सरकार की योजनाओं को और भी प्रभारी ढंग से जमीन पर उतारा जा सकेगा। (Chhattisgarh Job Vacancy)
साय सरकार के एंटी नक्सल अभियान को मिली एक और बड़ी कामयाबी, 3 महिला नक्सलियों समेत 4 ने किया सरेंडर
इन पदों पर होगी भर्ती
छत्तीसगढ़ के पंचायत विभाग में सरकार ने 237 पदों पर भर्ती की मंजूरी दी है। इनमें दो पद जिला मिशन प्रबंधन, 21 जिला कार्यक्रम प्रबंधक, 23 विकासखंड परियोजना प्रबंधक, 98 क्षेत्रीय समन्वयक, 10 लेखापाल, 49 लेखा सह एमआईएस सहायक, 17 कार्यालय सहायक और 8 चपरासी के पद हैं।
स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर भर्ती होगी। जिनमें स्टाफ नर्स के 225, साइकेट्रिक नर्स के 5, ओ.टी. टेक्नीशियन के 15, डेंटल टेक्नीशियन के 5, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक 200, सहायक ग्रेड-3 और फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 25-25, ड्रेसर ग्रेड-1 के 50 और वार्ड बॉय और आया के 50-50 पद शामिल हैं।
पुलिस विभाग में 341 पदों पर भर्ती होगी। जिनमें एसआई के 278, सूबेदार 19, उप निरीक्षक (विशेष शाखा) 11, प्लाटून कमांडर 14, उप निरीक्षक, उप निरीक्षक (कम्प्यूटर) के 5 और उप निरीक्षक (साइबर क्राइम) के 9 पद शामिल हैं।
वहीं PHE (Public Health Engineering Department) विभाग में कुल 181 पदों पर भर्ती होगी। जिमने उप अभियंता (सिविल) के 118 पद शामिल हैं। जल्द ही इन पदों के क्वालिफिकेशन, वेतन से जुड़ी जानकारी व्यापमं, जिला कलेक्टर की वेबसाइट पर आ जाएगी। कुछ पदों पर भर्ती परीक्षा के माध्यम से होगी जो कि व्यापम लेगा। वहीं कुछ पदों पर संबंधित विभाग जिला कलेक्टर के माध्यम से आवेदन मंगाएगा।