सितंबर के पहले हफ्ते में जमकर भीगेंगे MP-CG, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ (MP-CG Weather Alert) में आने वाले 24 घंटे में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने वाले हैं। जिसके चलते सितंबर के पहले महीने में दोनों राज्यों के अधिकांश जिले भीगेंगे। बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां कल यानी 1 सितंबर से एक्टिव हो रहे बारिश के स्ट्रॉन्ग सिस्टम से 35 जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है।

MP में 31 अगस्त से एक्टिव हो रहा नया सिस्टम, इन जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग (MP-CG Weather Alert) के मुताबिक आज सीहोर, देवास, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, दमोह, डिंडौरी जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

वहीं आने वाले तीन दिन यानी 1 से लेकर 3 सितंबर के बीच एमपी के नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, देवास, सीहोर, गुना, शिवपुरी, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, जबलपुर, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, सागर और बालाघाट में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं बाकी के जिलों में इस दौरान हल्की बारिश के साथ गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

इसलिए बदला मौसम

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मौसम के मिजाज में होने वाला यह बदलाव बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया सिस्टम एक्टिव होने और दूसरी तरफ मानसून ट्रफ के ऊपर से गुजरने से होगा। इसके चलते शनिवार को राज्य के ज्यादा जिलों में तो तेज बारिश नहीं होगी। लेकिन, 1 से 3 सितंबर तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू होगा।

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी बारिश

एमपी की तरह ही छत्तीसगढ़ में भी बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बन रहा है। इससे शुक्रवार को राज्य के सुकमा, बीजापुर, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, मोहला मानपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर में बारिश होने की संभावना है। वहीं अगले तीन दिनों की बात करें तो 1 सितंबर को राज्य के बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजेपी और नारायणपुर में मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं कोंडागांव, कांकेर और राजनांदगांव समेत 7 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।

2 सिंतबर को दुर्ग, बालोद, बेमेतरा और कबीरधाम समेत 14 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट। वहीं, 3 सितंबर को बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा समेत 7 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है।

शहर चुने