भोपाल। बुधवार को केदारनाथ धाम (CM Mohan Yadav) में बादल फटने के बाद आई आपदा में कई श्रृद्धालु वहां फंस गए थे। जिनमें 61 श्रृद्धालु मध्यप्रदेश के हैं। पानी के बीच पहाड़ों में फंसे राज्य के 51 लोगों का रेस्क्यू कर प्रयागराज पहुंचा दिया गया है। वहीं, अन्य 10 को केदारनाथ में ही सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसकी जानकारी दी।
“मैं भी भारत सरकार का मंत्री रहा हूं…” कहते हुए अधिकारियों पर जमकर बरसे प्रह्लाद पटेल
शिवपुरी के हैं श्रृद्धालु
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि शिवपुरी जिले के बदरवास इलाके के 61 लोग एक बस और अन्य चार पहिया वाहन से उत्तराखंड के केदारनाथ दर्शन करने पहुंचे थे। अचानक बादल फटने से हुए भूस्खलन के चलते सभी केदारनाथ में ही फंस गए थे। राज्य सरकार ने उत्तराखंड सरकार से संपर्क कर 61 में से 51 लोगों को एयरलिफ्ट कराया और उन्हें रुद्रप्रयाग पहुंचाया। सीएम ने आगे बताया कि बाकी के 10 लोग केदारनाथ में ही सुरक्षित स्थानों पर हैं।
सीएम डॉ. यादव ने कहा, ‘बाबा केदारनाथ के दर्शन हेतु गए शिवपुरी के 61 श्रद्धालु, जो तेज बारिश में फंस गए थे, सुरक्षित बचा लिए गए हैं। अभी तक 51 लोग हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर रुद्रप्रयाग पहुंचा दिए गए हैं तथा 10 लोग केदारनाथ क्षेत्र में ही रुके हैं, जो सुरक्षित हैं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मध्य प्रदेश सरकार सतत उत्तराखंड सरकार के संपर्क में है। जीवन रक्षा हेतु त्वरित कार्रवाई के लिए मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी जी, जिला प्रशासन और राहत बचाव दल के समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं।’
हेलीकॉप्टर से पहुंचे रूद्रप्रयाग
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार की यह हमेशा से कोशिश रही है कि किसी भी यात्री को कोई तकलीफ न हो। धार्मिक यात्रा के दौरान वर्षा जनित मुश्किलों के चलते यह घटना हुई है। सभी यात्री कुशलक्षेम है।