गुना। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath ) आज मध्यप्रदेश के राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। योगी आदित्यनाथ अशोकनगर के सुभाषगंज में जनसभा को सम्बोधित किया। योगी आदित्यनाथ राघौगढ़ विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के बाद गुना पहुंचे जहां जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने गुना सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया।
सुभाषगंज में आयोजित जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज चहुंओर एक ही स्वर गूंज रहा है कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे। आज प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और उनके नेतृत्व में अयोध्या में रामलला फिर से प्रतिष्ठित हुए हैं और 500 वर्षों का इंतजार खत्म हुआ। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के इतिहास को लेकर गुना का हर व्यक्ति भी गौरवान्वित होगा।
तब एक स्वर था…
राम जन्मभूमि आंदोलन को भाजपा और अन्य संगठन सभी मिलकर सहयोग करें, तब एक स्वर था जो मुखर रूप से कह रहा था कि इसका नेतृत्व हमें लेना चाहिए, क्योंकि यह हमारी आन-बान-शान का प्रतीक है, यह स्वर था राजमाता विजयाराजे सिंधिया का। उन्होंने कहा कि सचमुच राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की आत्मा को असीम शांति प्राप्त हुई होगी।
मेरे तो एक ही राजा हैं वह हैं प्रभु श्री राम
सीएम योगी ने कहा कि मेरे तो एक ही राजा हैं वह हैं प्रभु श्री राम। उन्होंने कहा कि एक तरफ मोदी जी कहते हैं कि गुलामी के अंशों को समाप्त करेंगे, विरासत का सम्मान करेंगे…दूसरी तरफ कांग्रेस कहती है कि हम ‘विरासत टैक्स’ लगाएंगे।
अफगानों को सिंधिया परिवार ने भारत की सीमा के बाहर धकेलने का काम किया था। श्रद्धेय राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी के राष्ट्रवादी विचारों से प्रेरित गुना लोक सभा क्षेत्र की जनता भाजपा के साथ है, मोदी जी की गारंटी के साथ है। यहां कमल खिलना तय है। इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे।