नीरज ने पेरिस की धरती पर लहराया तिरंगा, सिल्वर मेडल जीत बने भारत के सबसे सफल ओलंपियन, CM मोहन यादव ने दी बधाई

भोपाल। भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया। उन्होंने जेवलिन थ्रो इवेंट में भारत को सिल्वर मेडल जिता दिया है। नीरज ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंका और दूसरा स्थान पर रहे। इसी के साथ वो भारत के पहले ऐसे प्लेयर बन गए हैं, जिन्होंने ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतने के बाद एक और मेडल जीता।

‘माफ करना मां मैं हार गई….’, ओलंपिक से बाहर होने पर विनेश फोगाट ने रेसलिंग को कहा अलविदा

अरशद का रिकॉर्ड थ्रो

पाकिस्तान (Neeraj Chopra) के अरशद नदीम ने जेवलिन थ्रो ने गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर दूर भाला फेंका जो कि एक रिकॉर्ड है। उनके दो थ्रो 90 मीटर से ज्यादा रहे। वहीं ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर ब्रॉन्ज मेडल जीता।

ऐसा रहा नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन

पहला प्रयास- फाउल
दूसरा प्रयास- 89.45 मीटर
तीसरा प्रयास- फाउल
चौथा प्रयास- फाउल
पांचवां प्रयास- फाउल
छठा प्रयास- फाउल

नीरज की उपलब्धि पर PM नरेंद्र मोदी ने उन्हें बाधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा- ‘नीरज एक्सीलेंस के उदाहरण हैं। उन्होंने बार-बार अपनी प्रतिभा दिखाई है। वह आने वाले असंख्य एथलीटों को अपने सपने पूरे करने और देश को गौरवान्वित करने के लिये प्रेरित करते रहेंगे।’

वहीं, सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर लिखा, ‘अप्रतिम, अद्भुत, अतुलनीय…मां भारती के लाड़ले और करोड़ों भारतीयों की आंखों के तारे नीरज चोपड़ा जी को ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं। आप निरन्तर ऐसे ही नए- नए इतिहास रचते हुए अपनी गौरवपूर्ण उपलब्धियों से माँ भारती को गौरवान्वित करते रहें, हम सबकी शुभकामनाएँ सदैव आपके साथ हैं।’

भारत को मिले 5 मेडल

नीरज ने इस ओलंपिक में भारत को पहला सिल्वर मेडल जिताया। अब तक भारत के खाते में 5 मेडल हैं जिनमें से 1 सिल्वर और चार ब्रॉन्ज हैं। तीन मेडल शूटिंग में जबकि 1-1 हॉकी और जेवलिन थ्रो में मिला है।

 

 

 

शहर चुने