फेस्टिवल सीजन में MP टूरिज्म बोर्ड ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात, आधी कीमत में कर सकेंगे हवाई यात्रा

भोपाल। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (Madhya Pradesh Tourism Board) ने फेस्टिवल सीजन में यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। बोर्ड ने पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा पर 50 फीसदी सब्सिडी देने का ऐलान किया है। ऑफर 12 अगस्त से प्रभारी होगा। इससे यात्री रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के मौके पर प्रदेश के पर्यटन स्थानों तक सुगमता से पहुंच सकेंगे।

अधिकारियों के मुताबिक बोर्ड (Madhya Pradesh Tourism Board) ने यह फैसला टूरिस्टों को एमपी के पर्यटन स्थलों की यात्रा करने को प्रोत्साहित करने के लिए किया है। बोर्ड को उम्मीद है कि वायु सेवा की उड़ानों में 50 फीसदी की छूट मिलने से फेस्टिवल सीजन में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।

भोपाल पहुंचे ओलिंपिक मेडल विजेता विवेक सागर, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

यात्रा होगी सुगम

पीएमश्री वायु सेवा का लाभ उठाकर टूरिस्ट प्लेन से मात्र एक घंटे में पर्यटन स्थल तक पहुंच सकते हैं। इस सेवा का संचालन एमपी टूरिज्म बोर्ड द्वारा पीपीपी के आधार पर मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड फ्लाईओला की तरफ से किया जाएगा।

एमपी टूरिज्म बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक राज्य में कई पर्यटन स्थल ऐसे हैं जो टूरिस्टों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। जिनमें खजुराहो, कान्हा नेशनल पार्क, पचमढ़ी, भीमबैठका, मांडू और अमरकंटक प्रमुख हैं। बोर्ड ने इन सभी स्थलों को डेवलप करने और टूरिस्टों को बेहतर फेसिलिटीज प्रदान करने का काम किया है।

हवाई यात्रा के किराये में कमी भी टूरिज्म बोर्ड की ओर से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

ऐसा रहेगा शेड्यूल

पीएम श्री वायु सेवा की जानकारी लेने के लिए आप flyola.in वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसी वेबसाइट के जरिए ही आप फ्लाइट बुक कर वायु सेवा का लाभ उठा सकते हैं। पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा के शेड्यूल के मुताबिक, ये उड़ानें अलग-अलग दिनों में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, खजुराहो, ग्वालियर, सिंगरौली और उज्जैन जैसे शहरों के बीच संचालित की जाएंगी।

सोमवार – भोपाल-इंदौर-जबलपुर-रीवा-जबलपुर-इंदौर-भोपाल

मंगलवार – भोपाल-जबलपुर-रीवा-सिंगरोली-रीवा-जबलपुर-भोपाल

बुधवार – भोपाल-खजुराहो-रीवा-सिंगरोली-रीवा-खजुराहो-भोपाल

गुरुवार – भोपाल-ग्वालियर-खजुराहो-रीवा-खजुराहो-ग्वालियर-भोपाल

शनिवार – भोपाल-खजुराहो-रीवा-सिंगरोली-रीवा-खजुराहो-भोपाल

रविवार – भोपाल-उज्जैन-भोपाल-जबलपुर-उज्जैन-भोपाल

अधिक जानकारी और सेवा बुक करने की सुविधा (flyola.in) वेबसाइट पर उपलब्ध है। पर्यटक इस वेबसाइट पर जाकर अपनी उड़ानें बुक कर सकते हैं और पर्यटन वायु सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

सीएम ने किया था शुभारंभ

पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ सीएम डॉ. मोहन यादव ने 13 जून को किया था। इसका उद्देश्य राज्य के विभिन्न शहरों के बीच पर्यटन कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है। जिससे यात्रियों को सस्ती व सुविधाजनक हवाई सेवा प्राप्त हो सके।

शहर चुने