महादेव सट्टा एप मामला: पुणे से 26 सटोरिए गिरफ़्तार, किया था 30 करोड़ का ट्रांजेक्शन

 छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। महादेव सट्टा एप मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पुणे से एक साथ 26 सटोरियों को गिरफ़्तार किया है।

रायपुर।महादेव सट्टा और रेडी अन्ना बेटिंग एप के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए पुलिस ने सटोरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर करोड़ों रुपये के सामान के साथ 26 सटोरियों को पकड़ा है। सटोरियों के तार सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल से जुड़े हैं।

जानकारी के अनुसार सटोरिए बैंक अकाउंट को किराये पर लेकर ट्रांजेक्शन करते थे। 26 लोगों से 30 करोड़ का ट्रांजेक्शन किया गया था। पुलिस ने 30 लाख का सामान ज़ब्त किया है। रेड्डी अन्ना, महादेव एप, लेजर 10 एप के सरग़ना गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

आरोपी पिछली कार्रवाई के बाद पुलिस से सतर्क थे। उन्होंने खाना बनाने के लिए 3 कुक रखे थे जिन्हें बाहर जाना मना था। पुलिस ने सब्ज़ी वाला दूध वाला बनकर पहले आरोपियों की रेकी की। उसके बाद आरोपियों पर दबिश देकर उन्हें हिरासत में लिया। आपको बता दें कि महादेव सट्टा एप मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल सहित बॉलीवुड एक्टर और कई बड़े नाम सामने आ चुके हैं। जांच टीम लगातार कार्रवाई कर आरोपियों पर शिकंजा कसने की कोशिश में हे।

BETONLY777 डॉट कॉम
वहीं BETONLY777 डॉट कॉम बुक नाम से ऑनलाइन सट्टेबाजी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार BETONLY777 डॉट कॉम बुक के नाम से ऑनलाइन बेटिंग के लिए नंबर दिया जा रहा है। एडिशनल एसपी मनीषा रावटे ने कहा कि वर्तमान में इसकी शिकायत प्राप्त हुई है और इसमें शिकायत के आधार पर इसकी जांच भी करवाई जाएगी उन्होंने कहा कि मामले में टीम बनाकर कार्रवाई की जाएगी।

शहर चुने