मां अपनी ही बेटी की करती थी बार—बार शादी, पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन

राजधानी के जहांगीराबाद थाने की पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है। लुटेरी दुल्हन के साथ ही पुलिस ने इस गिरोह के और भी सदस्यों को पकड़ा है। खास बात यह है कि लुटेरी दुल्हन की मां ही इस गिरोह की मुखिया है और वह अपनी बेटी की बार—बार शादी करती थी। आइए देखते हैं लुटेरी दुल्हन की वारदात।

भोपाल। जहांगीराबाद पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपी महिला ने अब तक 3 लडकों से शादी कर ठगी कर चुकी है। शादी के फौरन बाद आरोपी महिला मौका पाकर जेवरात और नकदी लेकर फरार हो जाती थी। पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित एक अन्य महिला और पुरुष के खिलाफ FIR दर्ज की है। ये सभी शादी के नाम पर ठगी किया करते थे। पुलिस के मुताबिक अशोका गार्डन निवासी महिला ललिता मानेकर ने 13 अप्रैल को जहांगीराबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस को बताई कहानी
शिकायत में फरियादी ने बताया कि मेरी बेटी सरिता महाजन जहांगीराबाद के बरखेड़ी स्थित घर से घर से बिना बताए कहीं चली गई है। वह अपनी दोनों बेटियां को मेरे पास छोड़ गई है। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की है 2 दिन बाद 15 अप्रैल को ललिता मानेकर ने फिर थाने पहुंचकर बताया कि मेरी बेटी सरिता को कोई बहला फुसलाकर राजस्थान ले गया। वहां उसे डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया है।

पुलिस को हुआ संदेह
पुलिस को संदेह हुआ तो उन्होंने ललिता मानेकर से पूछताछ की तब ललिता ने बताया कि मैंने ही बेटी सरिता की राजस्थान के रहने वाले सोनू शर्मा से शादी कराई है। इसमें सोहेल नाम के व्यक्ति ने मदद की है। इससे पहले उसकी तीन शादी हो चुकी हैं। ललिता ने पुलिस को बताया कि उसके गिरोह के लोग नोटरी कराकर शादी करवा देते हैं। उसके बाद मौका देखकर सरिता वापस अपने घर आ जाती है।

हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी लुटेरी दुल्हन के गिरोह से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में और भी वारदात को अंजाम देने का खुलासा हो सकता है।

 

शहर चुने