जबलपुर। खजरी-खिरिया बायपास के पास मेटल्स इंडस्ट्रीज में जोरदार विस्फोट होने से हड़कंप मच गया। गुरुवार दोपहर 12 बजे खजरी खिरिया बायपास से पनागर मार्ग पर स्थित रजा मेटल्स इंडस्ट्रीज में जोरदार विस्फोट हुआ।
जानकारी के अनुसार विस्फोट इतना जबरदस्त रहा कि आसपास के घरों से लोग भूकंप की दहशत में बाहर निकल आए। विस्फोट की आवाज दूर तक गूंजी और कंपन ऐसा कि घरों और दुकानों के फर्नीचर-बर्तन तक यहां-वहां हो गए। बताया जा रहा है कि अंदर कई मजदूर भी काम कर रहे थे। विस्फोट से फैक्ट्री के शेड की धज्जियां उड़ा गईं। मौके पर जब BSTV की टीम पहुंची तो पाया कि गोदाम का स्थल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।
मिला आर्मी का स्क्रैप
इंडस्ट्री के यार्ड में आर्मी का स्क्रैप भी मिला जिसे लेकर कई प्रकार के सवाल भी उठ रहे हैं । अमूमन सेना में उपयोग होने वाले बड़े बमों और मोर्टार बॉम्ब्स के स्क्रेप भी फैक्ट्री के अंदर पाए गए जिस वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी जलनशील सामग्री पर आग लगने से इतना बड़ा विस्फोट हुआ जिससे आसपास कई किलोमीटर का इलाका तक दहल उठा।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बीडीएस और डॉग्स स्क्वाड की टीम को बुलाया जिसने मौके का मुआयना किया। फिलहाल कैमरे में विस्फोट स्थल की एक तस्वीर भी कैद हुई जिसमें एक कर्मचारी का क्षत विक्षत शव भी कैद हुआ है जो बतलाता है की धमाका बेहद जोरदार रहा। इस पूरे मामले में अब जांच की जा रही है कि क्या फैक्ट्री के पास फायर एनओसी, आर्मी के स्क्रेप खरीदने की परमिशन या अन्य अनुमती थी या नहीं। यह बात भी सामने आई है कि यह गोदाम फरार हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी का है फिलहाल आधिकारिक तौर पर पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है और अनुमान लगाया जा रहा है कि देर रात तक जब पूरी जांच होगी और मलवा हटेगा तब मृतकों की संख्या भी स्पष्ट हो पाएगी। मामले की पूरी जांच की जा रही है।