अक्षय कांति बम पर ईनाम घोषित, बताने वाले को मिलेंगे 5100 रुपए

इंदौर। लोकसभा चुनाव से नाम वापस लेने और भाजपा में शामिल होने के बाद से अक्षय कांति बम को लेकर सियासी गलियारों में उथल—पुथल मची हुई है। विरोध प्रदर्शन, पोस्टर पर कालिख पोतने के बाद से अभी मामला यहीं नहीं रुका है।

इसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने 5100 रुपए ईनाम की घोषणा कर दी है। कांग्रेस पार्टी इस राशि को उस व्यक्ति काे देगी, जो अक्षय कांति बम की सूचना उनके साथ साझा करेंगे। अक्षय कांति बम का पता बताने वाले को मिलेंगे पूरे 5100 रुपए। इस मामले में कांग्रेस का कहना है कि अक्षय कांति बम पर धारा 307 के तहत आरोप है और अभी वह फरार हैं, जबकि कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिए हैं कि अक्षय कांति बम को कोर्ट में पेश किया जाए।

लेकिन अक्षय कांति बम फरार चल रहे हैं और पुलिस को उनका पता-ठिकाना नहीं मिल पा रहा है। इंदौर कांग्रेस का कहना है कि इसलिए उन्होंने पुलिस की मदद करने का फैसला किया है। इंदौर कांग्रेस ने अक्षय कांति बम की सूचना देने वाले व्यक्ति को 5100 रुपए नगद ईनाम देने का ऐलान किया है।

कांग्रेसियों के अनुसार जैसे ही अक्षय कांति बम की सूचना जिस किसी भी व्यक्ति से मिलेगी, वह उस सूचना को स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ साझा करेंगे और अक्षय कांति बम को गिरफ्तार करवाएंगे। इंदौर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि उन्होंने पूर्व में भी अक्षय कांति बम की सूचना पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस का रवैया उनको गिरफ्तार करने का नहीं है। जब भी इस बारे में बात करें तो पुलिस अधिकारी सिर्फ यही कहते हैं कि वे अक्षय कांति की तलाश कर रहे हैं। इसलिए अब कांग्रेस पार्टी ने फैसला किया है कि वे नगद ईनाम देकर अक्षय कांति की लोकेशन हासिल करेंगे और उसे पुलिस से साझा करेंगे, फिर देखते हैं कि पुलिस अक्षय कांति बम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करती है या उसे पर्दे के पीछे से मदद जारी रखती है।

शहर चुने