जबलपुर। कबाड़ गोदाम विस्फोट मामले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। फ़रार हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी की गिरफ़्तारी पर पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस ने शमीम कबाड़ी पर 15 हज़ार का इनाम घोषित किया है।
आपको बता दें कि 18 अप्रैल को खजरी खिरिया बाईपास स्थित शमीम कबाड़ी के स्क्रैप गोदाम में हुई घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई थी वहीं आर्डिनेंस फैक्ट्री के स्क्रैप में बम मिले थे। ब्लास्ट मामले को लेकर लगातार पुलिस, एमआईए और एनएसजी जैसी केंद्रीय एजेंसियां जांच कर रही हैं। इस मामले को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं।
पाकिस्तान से कनेक्शन
पुलिस ने आरोपी शमीम कबाड़ी के बारे में इस बात का भी खुलासा किया कि शमीम कबाड़ी पर पहले से आरपीएफ पुलिस और गोहलपुर पुलिस द्वारा कई मामले दर्ज हैं और शमीम गोहलपुर थाने में रिकॉर्ड बदमाश है। शमीम बीते दो सालों से फरार चल रहा है। पुलिस को यह भी अंदेशा है कि शमीम और उसका बेटा फहीम सऊदी के रास्ते कई बार पाकिस्तान जा चुके हैं।
दो गिरफ्तार
शमीम ने अपनी किडनी का ट्रांसप्लांट भी पाकिस्तान में कराया था। उसकी बहू भी पाकिस्तानी है। ब्लास्ट के बाद पुलिस ने शमीम, फहीम और सुल्तान के खिलाफ मामला दर्ज किया था जिसमें फहीम और सुल्तान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं मुख्य आरोपी शमीम अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। जिसके बाद आज इनाम घोषित कर दिया गया है।