कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत थाम सकते हैं BJP का दामन ! रमेश मेंदोला ने किया पोस्ट

भोपाल। प्रदेश में इन दिनों सियासी उथल—पुथल जारी है। कई बड़े—बड़े नेता पार्टी बदल रहे हैं। मंथन के बीच संभवत: अमृत की तलाश की जा रही है। कहा भी जाता है कि हवा का रुख जिस ओर हो उसी तरफ चलने से मंजिल पर जल्दी पहुंचते हैं। पार्टी बदल रहे नेताओं के बयानों से भी ये साफ हो रहा है। अक्षय कांति बम के बाद अब एक बार फिर बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के पोस्ट ने संकेत दिए हैं।

विधायक रमेश मेंदोला ने पोस्ट में लिखा,’आज दोपहर 12:00 बजे’ ।

वहीं कांग्रेस को लगातार दूसरे दिन बड़ा झटका लग सकता है। कांग्रेस का बड़ा ओबीसी चेहरा माने जाने वाले वरिष्ठ विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि विजयपुर में CM मोहन और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा उन्हें BJP की सदस्यता दिलाएंगे।

शहर चुने