गुना में बड़ा हादसा, एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश, इंजन फेल होने की जताई जा रही आशंका

गुना। गुना (Guna plane accident) से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एयर स्ट्रिप पर टू सीटर एयरक्राफ्ट 152 हादसे का शिकार हो गया है। घटना आज दोपहर करीब 1 बजे की है। लगभग 40 मिनट उड़ने के बाद एयरक्राफ्ट कैंपस में ही क्रैश हो गया था। आशंका जताई जा रही है कि हादसा इंजन फेल होने से हुआ है। बताया जा रहा है कि एयरक्राफ्ट ने टेस्ट फ्लाइट के लिए उड़ा था।

MP में सामान्य से ज्यादा बारिश, आने वाले तीन दिन भीगेंगे ये जिले

एरयक्राफ्ट (Guna plane accident) में दो पायलट सवार थे जिनका नाम कैप्टन वी चंद्र ठाकुर और नागेश कुमार है। सूचना मिलते ही कैंट पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं, एकेडमी के अधिकारी भी वहां मौजूद हैं। कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में घायल दोनों पायलटों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत अब खतरे से बाहर है।

जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार होने वाला एयरक्रॉफ्ट कर्नाटक के बेलगावी एविएशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का है। इसके दोनों पायलट भी हैदराबाद के रहने वाले हैं। एविएशन एकेडमी ने उन्हें हायर किया था। उन्हें बीते 10 जून को एयरक्राफ्ट टेस्टिंग और मेंटेनेस के लिए गुना की शा-शिब एकेडमी लाया गया था।

बता दें कि इससे पहले मार्च में भी गुना में प्लेन हादसा हुआ था। 6 मार्च बुधवार को नीमच से टेक ऑफ हुआ प्लेन गुना एरोडम पर क्रैश हो गया था। हादसे के बारे में पुलिस ने जानकारी दी थी कि सागर या सतना की ओर से आ रहा प्लेन लैंडिंग करने के बाद विमान हवाई पट्टी से फिसलकर झाड़ियों में जा गिरा था। जिससे महिला ट्रेनी पायलट घायल हो गई थी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।