भोपाल। दिवंगत ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के सम्मान में एमपी में सरकारी दफ़्तरों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस संबंध में आदेश प्रदेश के सभी कमिश्नर, कलेक्टर कार्यालय को जारी कर दिया गया है। आदेशानुसार 21 मई मंगलवार को पूरे दिन का राजकीय शोक रहेगा। इस दौरान प्रदेश सभी भवनों पर जहां राष्ट्रीय ध्वज है वहां झंडा आधा झुका रहेगा।
आपको बता दें कि विगत दिवस ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी बेल-212 हेलिकॉप्टर के क्रैश होने के कारण मारे गए थे। उनके साथ हेलिकॉप्टर में ईरान के विदेश मंत्री अमीर-अब्दुल्लाहियन, ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती भी सवार थे। क़िज़ कलासी और खोदाफरिन बांध से इस हेलिकॉप्टर ने रविवार को तबरेज़ शहर के लिए उड़ान भरी थी। रईसी इस बांध का उद्घाटन करने रविवार को ईरान-अज़रबैजान के बॉर्डर पर गए थे।