दो घंटे में लूट की दो घटनाएं, आरोपियों ने महिलाओं को बनाया शिकार

ग्वालियर। बाइक झपटमारों ने एक बार फिर एक दिन में दो घटनाओं को अंजाम दिया है। हाई सिक्योरिटी के बीच भी बदमाशों ने दो महिलाओ को अपना निशाना बनाया।

वॉक के लिए निकली थी महिला
पहली घटना ग्वालियर के न्यू गोविंदपुर सचिन तेंदुलकर मार्ग पर रात 8:30 बजे वॉक के लिए निकली बुजुर्ग महिला के साथ हुई हैं। वॉक के दौरान बाइक सावर तेज रफ्तार में आए और सोने की चेन व पैंडल लूटकर ले गए। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी और शहर मेंं नाका बंदी कर बदमाशों की तलाश जारी कर दी हैं। जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में बाइक सवार के दो बदमाश नज़र आए है।

दूसरी घटना में महिला के टॉप्स लूटे
पहली घटना के ठीक दो घंटे के बाद बदमाशों ने दूसरी घटना को अंजाम दिया है। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में एक महिला कचरा फेंकने के लिए बाहर आई थी तभी बदमाशों ने कान के टॉप्स लूट लिए। महिला कुछ समझ पाती उससे पहले बाइक सवार गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर फऱार हो गए।

पुलिस ने की घेराबंदी
बादमाशों की तलाश में पुलिस ने शहर भर में घेराबंदी कर दी है लेकिन बदमाश उससे पहले शहर से फऱार हो गए हैं या शहर में ही कहीं ओझल हो गए हैं। पुलिस अब पता लगा रहीं है कि वह कौन सी गैंग हैं जो शहर में फिर से वारदात कर रही है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले एक टीचर स्टूडे़ट की गैंग पकड़ी गई थी जिससे शहर की 12 लूट की वारदात खुली थी।

शहर चुने