इंदौर। इंदौर नगर निगम में हुए 125 करोड़ रुपए के फर्जी बिल घोटाला मामले (Indore Municipal Corporation scam) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा एक्शन लिया है। एजेंसी ने सोमवार को घोटाले के मास्टरमाइंड इंजीनियर अभय राठौर के ठिकानों के साथ ही 12 स्थानों पर रेड मारी है।
ये कैसी आस्था? महिलाओं ने ईट-सीमेंट से चुनवाया शिवलिंग, वजह जानकर चकराया पुलिस का दिमाग
करोड़ों की नकदी बरामद
कार्रवाई के दौरान ईडी की टीम (Indore Municipal Corporation scam) ने 1.30 करोड़ रुपये की नकदी और 3 करोड़ की FDR बरामद की है। इसके साथ ही एजेंसी के हाथ घोटाले से जुड़े कई अहम दस्तावेज भी हाथ लगे हैं। स्कैम से जुड़े अन्य लोगों पर तलाशी की कार्रवाई की जारी है।
ईडी की टीम ने कार्रवाई की शुरूआत घोटाले में शामिल संयुक्त संचालक अनिल कुमार गर्ग के निवास 184-ए महालक्ष्मी नगर ‘ओम सुख सांई एवेन्यू’ से की। जानकारी के मुताबिक ईडी की अचानक हुई कार्रवाई से गर्ग के परिवार वाले घबरा गए। इस दौरान वह ईडी को जानकारी देने से भी बचते रहे।
जानकारी के मुताबिक मामले के मास्टरमाइंड अभय राठौर और उनके बहनोई के ठिकानों पर भी पुलिस ने छापेमारी की है। जब पुलिस उनके ठिकानों पर पहुंची तो वहां केवल महिलाएं ही थी। अभय राठौर अभी जेल में है। इसके अलावा ईडी की टीम मामले से जुड़े अन्य आरोपियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की। बता दें कि नगर निगम के फर्जी बिल स्कैम मामले में पुलिस ने 20 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किए थे।
इन आरोपियों के ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा
जानकारी के मुताबिक घोटाले के आरोपी अभय राठौर और अनिल गर्ग के अलावा रेणु वडेरा निवासी 6 आशीष नगर, मोहम्मद जाकिर निवासी 147 मदीना नगर, राहुल वडेरा निवासी 2 आशीष नगर, राजकुमार पिता पन्नालाल साल्वी निवासी 78 अम्बिकापुरी, हरीश श्रीवास्तव निवासी 55 सुखदेवनगर, प्रो. एहतेशाम पिता बिलकिस खान निवासी 128 माणिक बाग, जाहिद खान निवासी 101 सकीना अपार्टमेंट अशोका कॉलोनी, मोहम्मद साजिद निवासी मदीना नगर, मोहम्मद सिद्दीकी निवासी मदीना नगर, उदयसिंह पिता रामनरेश सिंह भदौरिया निवासी 31-सी सुखलिया, मुरलीधर पिता चंद्रशेखर निवासी 697 शिव सिटी राऊ और मौसम व्यास के ठिकानों पर ईडी ने छानबीन की।