इंदौर। इन दिनों देशभर में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) की गूंज चारों ओर है। तीसरे चरण में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। हर एक जिले में मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं, ताकि हर कोई अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान करे और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता निभाए। इस बीच ऐसे भी मतदाता है जो दिव्यांग और बुजुर्ग हैं जो कि मतदान केंद्रों तक आने में असमर्थ हैं। जिनके लिए चुनाव आयोग ने होम वोटिंग की शुरूआत की है। जिसके तहत मतदान दल घर-घर जाकर मतदान करवाएगा। वहीं आज से जिले में लोकसभा चुनाव के लिए बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए होम वोटिंग शुरू की गई है।
94 दल घर घर जाकर करवाएंगे मतदान
घर घर जाकर वोटिंग करवाने का यह अभियान आज 4 से 6 मई तक चलेगा। 94 दल घर—घर जाकर मतदान करवाएंगे। जिसमें बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए वोटिंग आज से शुरू की जाएगी। जिसके तहत 94 मतदान दल घर-घर जाकर मतदान करवाएंगे। चुनाव आयोग ने पहली बार लोकसभा चुनाव में 85 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गो और दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर वोटिंग करवाई जाएगी। इस निर्णय के कारण बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों को उनके घरों में ही वोट देने या फिर उन्हें पोलिंग बूथ तक लाने और वापस ले जाने की सुविधा प्रदान की है।