राजधानी में कार चालक का स्टंट, चे​किंग के लिए रोका तो मारी टक्कर, बोनट पर कई किमी दूर तक लटका रहा आरक्षक

भोपाल। चेकिंग के दौरान एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गया। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना इलाके में ब्लैक फिल्म लगी कार को रोकने के प्रयास में ट्रैफिक आरक्षक घायल हो गया। दरअसल, जब कार चालक को रोकने का प्रयास किया तो उसने ट्रैफिक जवान को टक्कर मारी और उसे बोनट पर लेकर आरोपी भागने लगा।

टक्कर के बाद कार के बोनट पर लटका रहा आरक्षक राहुल जायसवाल
शाम के समय पिपलानी पेट्रोल पंप चौराहा पर चेकिंग प्वाइंट लगा हुआ था। शीशे पर काली फिल्म लगी देख सिपाही राहुल जायसवाल ने एक कार को रोका। सिपाही ने चालक से कार को साइड में लगाने को कहा, तभी चालक ने तेज रफ्तार से कार आगे बढ़ा दी। इससे राहुल कार के बोनट पर लटका रह गया। आपको बता दें कि राहुल के साथी पुलिस कर्मचारियों ने कार का पीछा किया जिसके बाद करीब 300 मीटर दूर जाकर रत्नागिरी चौराहे पर कार रुकवाकर चालक को हिरासत में ले लिया गया।

कार में बैठी थी महिला मित्र
आरोपी कार चालक की पहचान अवधपुरी निवासी 29 वर्षीय सुजय सिंह के रूप में हुई है। वह एक आटोपार्ट्स बनाने वाली कंपनी में काम करता है। घटना के समय कार में उसकी महिला मित्र भी बैठी हुई थी। घटना में सिपाही को अंदरूनी चोट लगी हैं जिसका इलाज चल रहा है।

कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज
आरक्षक ने कार चालक के खिलाफ हत्या का प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज कराया है। जिसके बाद आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार को जब्त कर लिया गया है।

शहर चुने