रामनिवास रावत ने मंच से बताई कांग्रेस छोड़ने की वजह, सीएम के सामने कहा…

श्योपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस को आज बड़ा झटका लगा। यह झटका तब लगा जब कांग्रेस के पूर्व मंत्री और 6 बार के विधायक रामनिवास रावत भाजपा में शामिल हो गए। श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा में आयोजित जनसभा में CM डॉक्टर मोहन यादव ने विजयपुर से कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत को भाजपा की सदस्यता दिलाई। सबसे खास बात यह रही कि रामनिवास रावत के साथ 2000 कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी और मुरैना नगर निगम की कांग्रेस महापौर शारदा सोलंकी ने भी बीजेपी ज्वाइन की, रामनिवास रावत ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद मंच से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर जमकर जुबानी हमला बोला और कांग्रेस छोड़ने की वजह बताई। वहीं CM यादव ने कांग्रेस की तुलना महाभारत के शिशुपाल से की औऱ कहा कि जनता का सुदर्शन चक्र अब शिशुपाल रूपी कॉंग्रेस को खत्म कर देगा।

रामनिवास रावत के भाजपा ज्वाइन करने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि उन्होंने देश के हाथों को मजबूत किया है जिस तरह से उन्हें अपने क्षेत्र की जनता का ध्यान रखना अच्छे से आता है इस तरह देश के प्रधानमंत्री भी देश की जनता के मान सम्मान का ध्यान रखते हैं रामायण काल में जब लक्ष्मण जी को संजीवनी की जरूरत थी उसे वक्त हनुमान जी उनके लिए संजीवनी लेकर आए और उनके प्राण बचाए इस तरह जब देश में कोरोना कल आया तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी को संजीवनी दी और सभी की जान बचाई, इस बार देश की जनता कांग्रेस को सबक सिखाने की तैयारी कर चुकी है।

लगातार अपमान किया जा रहा था : रामनिवास रावत
भाजपा ज्वाइन करने के बाद रामनिवास रावत ने अपने क्षेत्र की जनता से मंच से ही संवाद किया और कहा कि क्षेत्र की जनता ने मुझे 6 बार विधायक बनाया और अपना बहुत प्यार दिया भूल चूक से यदि कोई गलती हो गई हो तो मुझे माफ करना क्षेत्र के विकास के लिए मैंने भाजपा को ज्वाइन किया है, वहीं रामनिवास रावत ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ने के पीछे मंच से ही वजह बताई और कहा कि कांग्रेस पार्टी में लगातार उनका अपमान किया जा रहा था। पार्टी आलाकमान के सामने भी जब पार्टी हित के जरूरी मुद्दों को उठाया तो उन्होंने भी उनकी बातों को तवज्जो नहीं दी। और सबसे ज्यादा दु:ख तब हुआ जब उन्हें षड्यंत्र पूर्वक 2018 का विधानसभा चुनाव हरवाया गया। लोकसभा चुनाव के दौरान भी पार्टी के नेताओं ने ही षड्यंत्र पूर्वक उन्हें चुनाव हरवाया। रामनिवास रावत ने मंच की ओर देखते हुए कहा कि अब विजयपुर क्षेत्र का विकास त्रिमूर्तियों के हाथ में है जिन पर विश्वास करके उन्होंने भाजपा को ज्वाइन किया है।

विकास में कमी नहीं आने दी जाएगी : वीडी शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने इस मौके पर कहा कि रामनिवास रावत जी ने कांग्रेस को छोड़ भाजपा को ज्वाइन किया है हम उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि विजयपुर क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, उनके आने से भाजपा मुरैना लोकसभा सीट पर और ज्यादा मजबूत हुई है, विष्णु दत्त शर्मा ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी में ग्वालियर चंबल अंचल के अंदर सिर्फ एक परिवार को तवज्जो दी जा रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी में सिर्फ और सिर्फ कार्यकर्ताओं को ही तवज्जो दी जाती है।

मुरैना लोकसभा सीट पर BJP के प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर के समर्थन में विजयपुर में जनसभा का आयोजन हुआ। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा न्यू जॉइनिंग टोली के संयोजक पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे।

शहर चुने