ग्वालियर। आज सीएम मोहन यादव की बैठक के दौरान एक अलग तस्वीर देखने को मिली। सीएम ने रात्रि विश्राम इंपीरियल रिसॉर्ट में ही किया और सुबह बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अनोखा अंदाज नजर आया। सीएम एक निजी रिसॉर्ट के ई—कार्ट में सवार होकर बैठक स्थल पहुंचे। वहीं इस दौरान पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा उनके सारथी बने। नरोत्तम मिश्रा ने स्टेयरिंग संभाल कर ई—कार्ट चलाया। टमटम में सीएम और भाजपा नेता हंसी मजाक करते हुए बैठक स्थल पहुंचे।
साथ अच्छा हो तो हर दृश्य अच्छा होता है
सीएम के सारथी बने डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि साथ अच्छा हो तो हर दृश्य अच्छा होता है, मार्ग अच्छा हो तो हर काम अच्छा होता है। आज सीएम ने व्यापारियों और बुद्धिजीवी वर्ग से भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह को जिताने की अपील की है। वहीं जीतू पटवारी के बयान को लेकर नरोत्तम मिश्रा कहा कि राजनीति के अंदर अमर्यादित भाषा अच्छी नहीं होती। राजनीति में सभी को मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए।
सरकार आपके हित में काम कर रही
ग्वालियर अंचल के चुनावी दौरे पर पहुँचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दौरान कहा कि कहा कि मोदी जी ने कमाल का काम किया है, अर्थव्यवस्था के मामले में देश आज विश्व में पांचवें नंबर पर है इस बार सरकार बनी तो भारत तीसरे नंबर पर होगा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्वालियर के इम्पीरियल रिसॉर्ट में आयोजित व्यापारी वर्ग और प्रबुद्ध जनों की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे। सरकार द्वारा उद्योग जगत और व्यापारियों के लिए योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार आपके हित में काम कर रही है, सीएम ने व्यापारियों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया।