12 वीं का रिजल्ट देखने जा रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत, पिता ने कहा 80 % अंक आए

इंदौर। 12वीं का रिजल्ट देखने से पहले छात्र की दर्दनाक मौत हो गई है। छात्र अपने दोस्त के साथ रिजल्ट देखने जा रहा था। इसी दौरान कार ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर चोट लगने के कारण छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में पता चला कि छात्र ने एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं।

इंदौर के गांधी नगर में 12वीं कक्षा का छात्र सुजल पटेल की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। घटना बुधवार की है। सुजल को काफी समय से रिजल्ट आने का इंतजार था। वह बुधवार को अपने दोस्त के साथ रिजल्ट देखने जा रहा था। इससे पहले सुजल अपना रिजल्ट देखता, रास्ते में ही उस की सड़क हादसे में मौत हो गई। सुजल पटेल पिता दिनेश पटेल का इकलौता बेटा था।

सिर में गंभीर चोट लगने से मौत

सुजल के सिर में गंभीर चोट आईं थी। इससे मौके पर ही सुजन की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सुजल के पिता मौके पर पहुंच गए। सुजल और उसके दोस्त को एसवाय अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने सुजल को मृत घोषित कर दिया।

पिता ने बताया बेटे के 80 प्रतिशत अंक आए

सुजल की मौत के बाद पिता दिनेश पटेल ने एमवाय अस्पताल में बातचीत के दौरान बताया कि उनके बेटे के 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक मिले हैं। सुजल की मौत से जहां पूरे परिवार के लोग दु:ख से बेहाल हैं, वहीं पूरा स्कूल गमगीन है। सुजल के साथियों का कहना है कि वह पढ़ने में बहुत होशियार था। क्लास में उसका सभी छात्रों से मधुर व्यवहार था।

शहर चुने