Ahmedabad : ज्यादा गर्मी ने खराब की शाहरुख खान की ​तबीयत, अस्पताल में भर्ती

अहमदाबाद। बॉलीवुड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जाने—माने फिल्मी सितारे और लाखों दिलों पर राज करने वाले दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान की त​बीयत अचानक खराब हो गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल क्वालीफायर मैच खेला गया। इस दौरान केकेआर टीम को सपोर्ट करने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भी सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे थे। तभी अचानक गर्मी ज्यादा होने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई। सूत्रों के अनुसार डिहाइड्रेशन की वजह से उनकी सेहत खराब हुई थी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें ​फौरन ही अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

शहर चुने