पन्ना (Panna)। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुवृत्त शर्मा ने आज पन्ना शहर के ऐतिहासिक किशोर जी मंदिर में आयोजित सामूहिक योग दिवस में शामिल होकर योग किया और मंच से योग का महत्व बतलाया साथ ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) के अवसर पर प्रसारित योग कार्यक्रम में सामूहिक रूप से सम्मिलित होते हुए योग अभ्यास किया।
योग कार्यक्रम (international yoga day) में पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, गुनौर विधायक राजेश वर्मा, कलेक्टर सुशील कुमार, एसपी साईं कृष्ण थोटा, सहित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि छात्र-छात्राओं व कर्मचारीयों सहित बड़ी संख्या में लोगो ने सम्मिलित होकर योग का अभ्यास किया। international yoga day
योग से शरीर स्वस्थ और मन शांत रहता है
इस दौरान विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से पूरे विश्व में एक साथ योग में किया जा रहा है। जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने है उनके प्रयास से ही पूरी दुनिया ने योग के महत्व को समझा है और आज पूरे विश्व के लोग एक साथ योग कर रहे हैं। योग से शरीर स्वस्थ और मन शांत रहता है स्वस्थ जीवन के लिए योग बहुत जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि नीट परीक्षा में हुई धांधली करने वालों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। international yoga day
पीएम श्री @narendramodi जी के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से दुनियाभर ने योग को अपनाया है।
आज पन्ना में योगाभ्यास किया। मेरा सभी नागरिकों से आग्रह है कि योग के जरिये स्वच्छ तन और मन के साथ ही अपने शहर को स्वच्छ और हराभरा बनाने का भी संकल्प लें।#KhajurahoLoksabha pic.twitter.com/TUPL5YvHcC
— VD Sharma (@vdsharmabjp) June 21, 2024