सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के डोमनपुर गांव में रसगुल्ला और पोहा खाना लोगों को भारी पड़ गया। फूड प्वाइजनिंग की शिकायत के बाद करीब सौ लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है सभी ने प्रसाद के रुप में रसगुल्ला और पोहा खाया था।
सभी को पहुंचाया अस्पताल
जानकारी के अनुसार डोमनपुर गांव में राम सप्ताह का आयोजन हो रहा था। धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या मेें लोग एकत्रित हुए थे। सभी ने प्रसाद में रसगुल्ला और पोहा का वितरण किया गया। प्रसाद खाते ही लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी। इनमें से करीब 70 लोगों को डभरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, करीब 25 लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सपोस और कुछ लोगों को रायगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में डभरा बीएमओ डॉक्टर माधुरी चंद्रा ने बताया कि मरीजों की स्थिति सामान्य है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला भी अलर्ट हो गया और पीड़ितों के जल्दी ही अस्पताल पहुंचाया गया।
बरतें सावधानी
गर्मी के दिनों में ऐसी बीमारियां होना आम है। फिलहाल प्रसाद में बंटे रसगुल्ला और पोहा के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। क्यों यह लोगों को एक साथ ही नुकसान कर गया इस संबंध में भी फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि विशेषज्ञ गर्मी के दिनों में बाहर के खाने से सावधानी बरतने की बात कह रहे हैं।