CM ने किया ‘पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा’ के संचालन का शुभारंभ, कहा- उज्जैन के विकास का कोई अंत नहीं

उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में ‘पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा’ के संचालन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि बाबा महाकाल ने हम सभी को यश दिया, कीर्ति और प्रसिद्धि दी। जिस तरह हनुमान जी की पूंछ का कोई अंत नहीं, ठीक उसी प्रकार उज्जैन के विकास का भी कोई अंत नहीं। उज्जैन से एयर टैक्सी का भी शुभारंभ हुआ है।pmshri hali seva

पीएम मोदी के कारण एयरपोर्ट बनाने का हमारा प्रपोजल भारत सरकार में मंजूर हो गया। इंदौर से उज्जैन आकर किसी को दर्शन करना है, तो दो हेलीकॉप्टर सेवा की आज से शुरुआत हो गई है। आने वाले समय में प्रदेश के सभी देवस्थानों पर हवाई सेवा की सुविधा होगी।

जो हमने कहा था, वो सब कर हैं
जो हमने कहा था, वो सब कर हैं उज्जैन की कीर्ति को बढ़ाने के लिए एयर टैक्सी के बाद अब हेलीकॉप्टर सेवा दी जा रही है। उज्जैन में अभी हजारों करोड़ रुपये के काम चल रहे हैं। कुटीर उद्योग हमारे यहां और बढ़ें, इसका प्रपोजल भी हमने आगे बढ़ा दिया है, ताकि उज्जैन के अंदर उद्योग-धंधों की कोई कमी नहीं हो।pmshri hali seva

विकास भी, आध्यात्म भी

विकास भी, आध्यात्म भी आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से गंगा दशहरा के पावन पर्व पर “पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा” का शुभारंभ किया। पीएम मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश नित-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। pmshri hali seva

प्रदेशवासियों के लिए की मंगलकामना 
कार्यक्रम से पूर्व सीएम ने पावन उज्जयिनी में नील गंगा सरोवर स्थित अखाड़ा परिषद के कार्यक्रम में सहभागिता कर संतजनों के साथ पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए मंगलकामना की। इसके साथ ही सीएम डॉ. मोहन यादव ने पुरातात्विक धरोहर “मोदी का चोपडा” उज्जैन में “जल गंगा संवर्धन अभियान” के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर वृक्षारोपण कर जनता को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। pmshri hali seva

शहर चुने