भोपाल। मध्यप्रदेश (MP Weather Update) पर इस बार मानसून जमकर मेहरबान है। अब तक 65 फीसदी यानी 24.5 इंच बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा पानी मंडला और सिवनी जिलों में गिरा है यहां 35 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
मौसम विभाग (MP Weather Update) के मुताबिक आज जबलपुर समेत 4 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। बारिश का यह दौर आने वाले दो दिनों तक जारी रहेगा। इस दौरान जबलपुर संभाग के जिलों में पानी गिरेगा।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मानसून ट्रफ ग्वालियर से होकर बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है। वहीं बंगाल के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है, जिसकी वजह से जबलपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश होगी।
MP में मौसम ने ली करवट, कमजोर पड़ा मानसून सिस्टम, थमेगा भारी बारिश का दौर
दो दिन ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने 7 अगस्त (बुधवार) को प्रदेश के जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी और उमरिया में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं श्योपुर, दतिया, अशोकनगर, खरगोन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, रीवा, दमोह और टीकमगढ़ में तेज बारिश होने की संभावना विभाग ने जताई है। भोपाल, ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन समेत अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का अलर्ट है।
8 अगस्त को श्योपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, कटनी और मंडला समेत 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं भोपाल, इंदौर और ग्वालियर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
ढाई महीने का कोटा पूरा
प्रदेश में मानसून की एंट्री 21 जून को हुई थी। इस तरह इसकी एंट्री को अभी डेढ़ महीना ही बीता है लेकिन इस दौरान हुई अच्छी बारिश से ढाई महीने का कोटा पूरा हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक 20.5 इंच बारिश होनी चाहिए थी। लेकिन अब तक करीब 25 इंच बारिश हो चुकी है।
उफनाई नदियां, बांध हुए लबालब
लगातार हो रही बारिश से प्रदेश की कई छोटी-बड़ी नदियां उफान पर आ गई हैं। जिससे नर्मदा और उसकी सहायक नदियों समेत अन्य नदियों पर बने बांधों का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। जिसकी वजह से गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।
बीते कुछ दिनों से कैचमेंट एरिया में हो रही भारी बारिश से भोपाल का बड़ा तालाब भी फुल हो गया है। जिसकी वजह से सीजन में दूसरी बार भदभदा डैम के गेट खोले गए। वहीं कलियासोत और कोलार डैम के गेटों को खोलकर पानी निकाला गया।
इसके अलावा नर्मदापुरम के तवा, अशोकनगर के राजघाट डैम, जबलपुर के बरगी डैम, रायसेन के बारना डैम, विदिशा के हलाली डैम और छिंदवाड़ा के माचागोरा डैम के भी गेट भी इस सीजन में बढ़ते वाटर लेवल की वजह से खोले जा चुके हैं।