MP : नामांकन के आखिरी दिन 16 उम्मीदवारों ने लिए नाम वापस

भोपाल। लोकसभा चुनाव का सियासी दंगल जारी है। इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नाम वापस ​लेने और बीजेपी ज्वाइन कर लिया, जिसकी वजह से सोमवार का दिन उथल—पुथल भरा रहा। दिनभर अटकलों का भी दौर जारी रहा। कई तरह के कयास लगाए गए। ये भी कहा जा रहा है कि मध्यप्रदेश में भी सूरत की कहानी लिखी जा सकती है। हालांकि प्रदेश का माहौल देखते हुए इस मामले में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता।

वहीं MP में चारों चरण के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। चौथे चरण की 8 सीटों पर 74 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे। नामांकन के आखिरी दिन 8 सीटों पर 16 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए हैं।

कहां कितने प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन लिए वापस

देवास से 1
रतलाम से 1
धार से 1
इंदौर से 9
खरगोन से 1
खंडवा से 3 प्रत्याशियों ने अपने नॉमिनेशन वापस लिए हैं।

कितने प्रत्याशी मैदान में ?

देवास में 8
उज्जैन में 9
मंदसौर में 8
रतलाम में 1
धार में 7
इंदौर में 14
खरगोन में 5 और खंडवा में 11 प्रत्याशी बचे हैं।

शहर चुने