New Army Chief: 30 वें सेना प्रमुख ने संभाला पदभार, मध्य प्रदेश से है ख़ास रिश्ता

भोपाल। आज यानी 30 जून को जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 30वें सेना प्रमुख का पदभार संभाल लिया है। वो भारतीय सेना के 30वें सेनाध्यक्ष हैं। चीन और पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर व्यापक ऑपरेशनल अनुभव रखने वाले जनरल द्विवेदी इससे पहले सेना के उप प्रमुख के रूप में कार्यरत थे। बता दें कि सरकार ने 11 जून को जनरल द्विवेदी को सेनाध्यक्ष (New Army Chief) के रूप में नियुक्ति की मंजूरी दी थी। उन्होंने सेवानिवृत्त हुए जनरल मनोज पांडे की जगह पदभार ग्रहण किया है। आज हम बताएंगे कि आखिर नए आर्मी चीफ का मध्य प्रदेश से क्या कनेक्शन है?

1 जुलाई 1964 को जन्म

1 जुलाई 1964 को जन्मे सेना प्रमुख (New Army Chief) जनरल उपेंद्र द्विवेदी को 15 दिसंबर 1984 को भारतीय सेना की इन्फैंट्री (जम्मू-कश्मीर राइफल्स) में कमीशन मिला था। द्विवेदी अपने शुरूआती दिनों में एक बेहतरीन खिलाड़ी थे। NDA और IMA दोनों में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन भी किया है। जहां उन्हें फिजिकल ट्रेनिंग में ब्लू से सम्मानित किया गया था। कमीशन मिलने के बाद भी उन्होंने बेहतरीन प्रदेर्शन जारी रखा और फिजिकल ट्रेनिंग कोर्स में उन्हें स्वर्ण पदक से भी सम्मानित किया गया था।

रीवा के आर्मी स्कूल से पढ़ाई

लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी की पढ़ाई सैनिक स्कूल रीवा नेशनल डिफेंस कॉलेज और यूएस वॉर कॉलेस से हुई है। उन्होंने DSSC Wellington और आर्मी वॉर कॉलेज (महू) से भी कोर्स किया है। उनके पास मैनेजमेंट स्टडीज में एम.फिल और स्ट्रैटजिक स्टडीज और मिलिट्री साइंस में दो मास्टर डिग्री मौजूद हैं।(New Army Chief)

सीएम मोहन यादव ने सुना मन की बात कार्यक्रम, बोले – ‘एमपी में लगेंगे 5 करोड़ पेड़’

कई अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं

देश के लिए अपनी इस लंबी और प्रतिष्ठित सेवा के दौरान जनरल उपेंद्र द्विवेदी विभिन्न कमानों, स्टाफ, प्रशिक्षण संबंधी और विदेशी नियुक्तियों में कार्यरत रहे हैं। उपेंद्र द्विवेदी ने कश्मीर घाटी और राजस्थान के रेगिस्तान में सक्रिय आतंकवाद विरोधी अभियानों में अपनी बटालियन की कमान संभाली है। उनकी कमांड नियुक्तियों में रेजिमेंट 18 जम्मू और कश्मीर राइफल्स, बिग्रेड 26 सेक्टर असम राइफल्स, आईजी, असम राइफल्स पूर्व, और कोर की कमान शामिल है। इतना ही नहीं उन्होंने सेना के उप प्रमुख के रूप में नियुक्त होने से पहले 2022-2024 तक महानिदेशक इन्फैंट्री और जनरल ऑफिसर कमांडिेग इन चीफ समेत कई अहम पदों पर रहकर देश की सेवा की है।

शहर चुने