ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior News) में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां के सागरताल रोड स्थित पीएम आवास योजना के तहत बनी बिल्डिंग के चौथे फ्लोर से गिरकर एक तीन साल के मासूम की मौत हो गई। घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है। बच्चा फ्लैट की खिड़की से नीचे गिरा, जिसको वहां काम कर रहे मजदूरों ने उठाया।
बच्चे के गिरने के बाद उसके परिजन (Gwalior News) नीचे दौड़कर आए और उसे फौरन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण कर बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि मृतक मासूम अपने परिवार का इकलौता बेटा था। दो महीने पहले ही उसका परिवार फ्लैट में रहने आया था। घटना के बाद परिवार को रो-रोकर बुरा हाल ही। वहीं बिल्डिंग में रहने वाले अन्य लोग भी इस घटना से खासे दुखी हैं।
शराबी पति ने पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या, कैरेक्टर पर करता था शक, बोला – पछतावा नहीं
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन, तब तक परिजन बेटे के शव को अपने पुश्तैनी घर गदाईपुरा हजीरा ले जा चुके थे। जानकारी के मुताबिक मामले में अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
इस वजह से हुआ हादसा
बिल्डिंग में दो महीने पहले अक्षय सिंह सिकरवार पत्नी और बेटे अनंत (3) के साथ रहने आए थे। परिवार बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर ई-50 ब्लॉक में रह रहा था। शनिवार शाम उनका बेटा अनंत खिड़की के करीब खेल रहा था। इस दौरान उसके माता-पिता भी वहीं मौजूद थे।
बिल्डिंग का निर्माण हुए ज्यादा समय नहीं हुआ, खिड़कियों में भी ग्रिल नहीं लगी है। खेलते समय बच्चा खिड़की के किनारे पहुंच गया। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और नीचे गिर गया। इसके बाद माता-पिता नीचे भागे। अपने लाडले को खून से लतपथ देख मां की चीख निकल गई और वह वहीं बेसुध हो गई। चीख-पुकार मचने के बाद आसपास लोग वहां इकट्ठा हो गए।